टिहरीः फकोट के पास सड़क दुर्घटना में 7 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक कार संख्या एचआर 58 सी-8390 बुधवार को रजाखेत से देहरादून जा रही थी. दोपहर करीब तीन बजे आगराखाल में एक कार बेकाबू होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में में रजाखेत निवासी बबीता (24वर्ष), कविता (24वर्ष), वाहन चालक धर्म सिंह (54वर्ष), धन सिंह (50वर्ष), अजबपुर कला नेहरू कालोनी देहरादून निवासी पूजा (20वर्ष), देवांश(6वर्ष) व संतोषी (32वर्ष) घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत, दो घायल
दुर्घटना की सूचना पर आगराखाल चौकी प्रभारी जेपी कोहली और अग्निशमन प्रभारी धीरज सिंह तड़ियाल मौके पर पहुंचे. घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए श्रीदेव सुमन अस्पताल में भर्ती किया गया. पूजा के सिर और पैर पर गंभीर चोट आने के कारण उसे हायर सेंटर हिमालनय अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अन्य 6 घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.