ETV Bharat / state

मेहंदी रस्म में जा रहा था परिवार, गहरी खाई में गिरी कार, एक महिला की मौत, 6 घायल - उत्तराखंड समाचार

टिहरी के थत्यूड़ क्षेत्र में भवान-साटागाड़ मोटर मार्ग पर मेहंदी रस्म में जा रहा एक परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि चार बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए.

गहरी खाई में गिरी कार
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 9:47 PM IST

टिहरीः भवान-साटागाड़ मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई जा गिरी. हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई. जबकि कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर पांच लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

भवान-साटागाड़ मोटर मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार.


जानकारी के मुताबिक सोमवार को भवान-साटागाड़ मोटर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास UA07P 8757 नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि कार में सवार चार बच्चे समेत कुल छह लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची थत्यूड़ पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घायलों का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर सीएचसी थत्यूड़ पहुंचाया. जहां पर एक बच्ची सामान्य रूप से घायल है. जिसका इलाज सीएचसी थत्यूड़ में चल रहा है. जबकि पांच घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

ये भी पढे़ंः अस्पताल में बिलिंग के लिए लाइन में खड़े व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत, डॉक्टरों ने किया री-एग्जामिनेशन

मृतक

  1. ममता नौटियाल (27) पत्नी सोहनलाल, निवासी-मैड़ थत्यूड़

घायलों की सूची

  1. संतोष कोठारी (27) पुत्र जनार्दन प्रसाद कोठरी (चालक ), निवासी पुजाल्डी
  2. भारती (28) पत्नी नागेंद्र, निवासी-मैड़ थत्यूड़
  3. मानवी (8) बेटी सुमन, निवासी-मैड़ थत्यूड़
  4. जानवी (6) बेटी नागेद्र, निवासी-मैड़ थत्यूड़
  5. सक्षम (5) बेटा सुमन, निवासी-मैड़ थत्यूड़
  6. भूमि (4) बेटी नागेद्र, निवासी मैड़ थत्यूड़

पुलिस के मुताबिक कार में एक पुरुष, दो महिलाएं और चार बच्चे समेत कुल सात लोग सवार थे. सभी लोग मेहंदी रस्म में शामिल होने के लिए मैड़ थत्यूड़ से किट्ठ (थान) गांव रिश्तेदार के घर जा रहे थे. वहीं, पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

टिहरीः भवान-साटागाड़ मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई जा गिरी. हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई. जबकि कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर पांच लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

भवान-साटागाड़ मोटर मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार.


जानकारी के मुताबिक सोमवार को भवान-साटागाड़ मोटर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास UA07P 8757 नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि कार में सवार चार बच्चे समेत कुल छह लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची थत्यूड़ पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घायलों का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर सीएचसी थत्यूड़ पहुंचाया. जहां पर एक बच्ची सामान्य रूप से घायल है. जिसका इलाज सीएचसी थत्यूड़ में चल रहा है. जबकि पांच घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

ये भी पढे़ंः अस्पताल में बिलिंग के लिए लाइन में खड़े व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत, डॉक्टरों ने किया री-एग्जामिनेशन

मृतक

  1. ममता नौटियाल (27) पत्नी सोहनलाल, निवासी-मैड़ थत्यूड़

घायलों की सूची

  1. संतोष कोठारी (27) पुत्र जनार्दन प्रसाद कोठरी (चालक ), निवासी पुजाल्डी
  2. भारती (28) पत्नी नागेंद्र, निवासी-मैड़ थत्यूड़
  3. मानवी (8) बेटी सुमन, निवासी-मैड़ थत्यूड़
  4. जानवी (6) बेटी नागेद्र, निवासी-मैड़ थत्यूड़
  5. सक्षम (5) बेटा सुमन, निवासी-मैड़ थत्यूड़
  6. भूमि (4) बेटी नागेद्र, निवासी मैड़ थत्यूड़

पुलिस के मुताबिक कार में एक पुरुष, दो महिलाएं और चार बच्चे समेत कुल सात लोग सवार थे. सभी लोग मेहंदी रस्म में शामिल होने के लिए मैड़ थत्यूड़ से किट्ठ (थान) गांव रिश्तेदार के घर जा रहे थे. वहीं, पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

Intro: टिहरी

भवान - सटागाड़ मोटर मार्ग पर कार खाई मे गिरी 1 की मौत 6 घायल Body:
टिहरी

स्लग- भवान - साटागाड़ मोटरमार्ग पर कार खाई मे गिरी महिला की मौत
एंकर - भवान - साटागाड़ मोटरमार्ग पर पेट्रोल पम्प के पास एक कार UA07P 8757 खाई मे गिर गई जिसमे सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई कार मे एक पुरूष दो महिलाए ,चार बच्चों सहित सात लोग सवार थे अन्य घायलों को मौके पर पहुँची थाना थत्यूड़ पुलिस व स्थानीय प्रशासन के द्वारा सी एच सी थत्यूड़ पहुँचाया गया 5 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर रैफर किया गया भूमि D/o नागेन्द्र सामान्य घायल का इलाज सी एच सी थत्यूड़ मे चल रहा है बताया जा रहा है कि ये लोग मेहंदी रस्म मे शामिल होने के लिए मैड़ थत्यूड़ से किट्ठ (थान) गाँव रिश्तेदार के यहां जा रहे थे


बाईट
डा० मोहन सिह डोगरा
प्रभारी चिकित्साधिकारी थत्यूड़


मृतक
ममता नौटियाल w/सोहनलाल 27 बर्ष निवासी मैड़ थत्यूड़

घायल
संतोष कोठारी s/o जनार्दन प्रसाद कोठरी 27 बर्ष (चालक ) निवासी पुजाल्डी

भारती w/o नागेन्द्र 28 बर्ष निवासी मैड़ थत्यूड़

मानवी D/o सुमन 8 बर्ष निवासी मैड़ थत्यूड़

जानवी D/o नागेन्द्र 6 बर्ष निवासी मैड़ थत्यूड़

सक्षम s/o सुमन 5बर्ष निवासी मैड़ थत्यूड़

भूमि D/o नागेन्द्र 4 बर्ष निवासी मैड़ थत्यूड़
Conclusion: गम्भीर रूप से पाँच को हायर सैन्टर किया गया रेफर

घायलो मे 1 पुरूष 1 महिला व चार बच्चो सहित 6 लोग शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.