टिहरी: जिला सहकारी बैंक टिहरी गढ़वाल (District Cooperative Bank Tehri Garhwal) द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की विज्ञप्ति (Notification of Class IV employees) जारी की गई थी, जिससे कोविड-19 के कारण स्थगित किया गया था, लेकिन बैंक के अधिकारियों ने आनन फानन में अभ्यर्थियों को बिना प्रवेश पत्र और सूचना के भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी. जिसको लेकर बेरोजगारों ने भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाए.
सहकारी बैंक के अधिकारियों द्वारा बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल में अभ्यर्थियों का फिजिकल करवाया जा रहा है. भर्ती स्थल पर पहुंचे अभ्यार्थियों ने जिला सहकारी बैंक पर की कार्यप्रणाली और चयन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े किए. अभ्यर्थियों का आरोप है कि भर्ती के लिए पहले प्रवेश पत्र जारी करना और समय से प्रवेश पत्र भेजा चाहिए था. ताकि दूर दराज के युवकों को प्रवेश पत्र मिल जाता, लेकिन सहकारी बैंक के अधिकारियों द्वारा ऐसा नहीं किया गया और आनन फानन में भर्ती शुरू कर दी गई.
ये भी पढ़ें: BJP ने विजय संकल्प यात्रा में लिया स्कूली बच्चों का सहारा, खड़े हुए सवाल तो मदन कौशिक मुकरे
अभ्यर्थियों ने कहा हमें सहकारी बैंक द्वारा कॉल लेटर नहीं भिजवाया गया और ना ही किसी तरह हमें सूचना दी गई है. इस भर्ती के लिए 18 सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन वर्तमान समय में किसी भी अभ्यर्थी को कॉल लेटर जारी नहीं किया गया है और ना ही किसी को अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए बुलाया गया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि सहकारी बैंक से जुड़े अधिकारियों द्वारा अपने चहेतों को रोजगार देने के लिए आनन-फानन में भर्ती कराई जा रही है. इसीलिए प्रवेश पत्र समय से जारी नहीं किए हैं. कई युवकों ने तो भर्ती प्रक्रिया पर ही सवाल उठा दिए.
उन्होंने कहा जब वहां दौड़ रहे थे तो उस समय वह पहले स्थान पर थे और भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों ने अपने चहेतों को कागज में ज्यादा अंक दिखा दिए. जबकि वह दौड़ में पीछे था. अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami ) से अपील की है कि वह इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करके सुचारू रूप से पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया को करवाएं.