धनौल्टी: पूरी दुनिया के लोग जहां नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयारियां में जुटे हैं. वहीं धनौल्टी में तहसील प्रशासन की पहल पर स्वयं सेवी संस्थाओं और स्थानीय व्यवसायियों ने मिलकर नववर्ष पर असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद को हाथ बढ़ाएं हैं.
ठंड के इस मौसम में बर्फबारी के चलते धनौल्टी में तापमान निचले स्तर पर पहुंच गया है. जिसे ध्यान में रखते हुए धनौल्टी तहसील प्रशासन की पहल पर स्वयं सेवी सस्थाओं और स्थानीय व्यवसायियों ने मिलकर सोमवार को 30 लोगों को कंबल वितरित किए. अभी तक करीब 500 लोगों को कंबल वितरित किए जा चुके हैं. जिसके चलते सभी जरूरत मंद लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है.
ये भी पढ़ें: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे से यातायात प्रभावित, 30 ट्रेनें लेट, उड़ानों पर भी असर
क्षेत्र के लोग तहसील प्रशासन की इस पहल की जमकर सराहना कर रहे हैं.