ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने AAP पर बोला हमला, कहा- खालिस्तानियों की फंडिंग से चुनाव लड़ती है पार्टी - खालिस्तानियों नेताओं के साथ अरविंद केजरीवाल

उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर खालिस्तानयों की फंडिंग से चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है. उनका ये भी आरोप है कि खालिस्तानियों नेताओं के साथ अरविंद केजरीवाल की लगातार बैठकें हो रही है.

Aditya Kothari statement on aap Khalistan Connection
आदित्य कोठारी का बयान
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 6:09 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 8:27 AM IST

टिहरीः उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने आम आदमी पार्टी पर खालिस्तानियों की फंडिंग से चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की 40 से ज्यादा सीटें आएंगी. साथ ही कहा कि गुजरात में बीजेपी से कोई नहीं टिक पाएगा. क्योंकि कांग्रेस खत्म हो चुकी है. हालांकि, आम आदमी पार्टी थोड़ा बहुत प्रयास कर रही है, लेकिन खालिस्तानियों से उनका कनेक्शन सामने आया है.

दरअसल, उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने आज टिहरी पहुंचे. जहां उन्होंने टीएचडीसी के गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने एक विवादित बयान (Aditya Kothari controversial statement) भी दिया. अपने बयान में उन्होंने कहा कि पंजाब में जो आम आदमी पार्टी की सरकार आई है. जहां खालिस्तानियों के साथ आम आदमी पार्टी के संपर्क उजागर हुए हैं. खालिस्तानियों नेताओं के साथ अरविंद केजरीवाल की लगातार बैठकें हो रही हैं. यह भी जानकारी मिल रही है कि खालिस्तानियों की फंडिंग से आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है.

बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का बयान.

खालिस्तानी कनेक्शन से आप की हो रही छवि खराबः उन्होंने आगे कहा कि खालिस्तानियों से संपर्क (Khalistani Funding Aam Aadmi Party) की बातें उजागर हो रही है. जिससे धीरे धीरे आम आदमी पार्टी की छवि खराब हो रही है. ऐसे में आम आदमी पार्टी को जनता स्वीकार नहीं कर रही है. हिंदुस्तान की जनता शांतिप्रिय है और वो किसी भी प्रकार की आतंक और विद्रोह स्वीकार नहीं करते हैं.

पूर्व विधायकों के संगठन पर कही ये बातः उत्तराखंड में पूर्व विधायकों ने अपना संगठन बनाया है. जिस पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी (BJP State General Secretary Aditya Kothari) ने कहा कि सभी विधायकों की बात सुनी जा रही है. पहले से ही निरंतर संवाद होता रहा है. यह कोई नई बात नहीं है और अपनी बात रखने का सभी को अधिकार है. ऐसे में यह कोई बहुत बड़ा विषय नहीं है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार सभी लोगों से संपर्क करते रहते हैं. वो खुद और मंत्री गण सभी जिलों में दो दो दिन के प्रवास पर जाएंगे. ताकि जनता से मिलकर उनकी समस्या सुन सकें और वहां के विकास का खाका तैयार कर सकें. पूर्व विधायकों ने जो संगठन बनाया है. वो निश्चित ही उत्तराखंड के विकास के लिए बना होगा. आगे किसी के सुझाव होंगे तो बात की जाएगी.

दायित्व बंटवारे पर चल रहा विचारः उन्होंने कहा कि उनके कई वरिष्ठ पदाधिकारी हैं. जिन्होंने लंबे समय तक समाज की सेवा की है. संगठन के माध्यम से ऐसे लोगों को सरकार में समायोजित करने और सरकार में दायित्व देने के संबंध में विचार चल रहा है. उम्मीद है कि जल्द दायित्वों का बंटवारा होगा. उनका पहला मकसद संगठन को मजबूत करना है. जनता बीजेपी के साथ खड़ी है, विधानसभा चुनाव हो या अन्य चुनाव. जनता ने मजबूती के साथ बीजेपी का साथ दिया है. इसके अलावा उन्होंने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं.

टिहरीः उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने आम आदमी पार्टी पर खालिस्तानियों की फंडिंग से चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की 40 से ज्यादा सीटें आएंगी. साथ ही कहा कि गुजरात में बीजेपी से कोई नहीं टिक पाएगा. क्योंकि कांग्रेस खत्म हो चुकी है. हालांकि, आम आदमी पार्टी थोड़ा बहुत प्रयास कर रही है, लेकिन खालिस्तानियों से उनका कनेक्शन सामने आया है.

दरअसल, उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने आज टिहरी पहुंचे. जहां उन्होंने टीएचडीसी के गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने एक विवादित बयान (Aditya Kothari controversial statement) भी दिया. अपने बयान में उन्होंने कहा कि पंजाब में जो आम आदमी पार्टी की सरकार आई है. जहां खालिस्तानियों के साथ आम आदमी पार्टी के संपर्क उजागर हुए हैं. खालिस्तानियों नेताओं के साथ अरविंद केजरीवाल की लगातार बैठकें हो रही हैं. यह भी जानकारी मिल रही है कि खालिस्तानियों की फंडिंग से आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है.

बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का बयान.

खालिस्तानी कनेक्शन से आप की हो रही छवि खराबः उन्होंने आगे कहा कि खालिस्तानियों से संपर्क (Khalistani Funding Aam Aadmi Party) की बातें उजागर हो रही है. जिससे धीरे धीरे आम आदमी पार्टी की छवि खराब हो रही है. ऐसे में आम आदमी पार्टी को जनता स्वीकार नहीं कर रही है. हिंदुस्तान की जनता शांतिप्रिय है और वो किसी भी प्रकार की आतंक और विद्रोह स्वीकार नहीं करते हैं.

पूर्व विधायकों के संगठन पर कही ये बातः उत्तराखंड में पूर्व विधायकों ने अपना संगठन बनाया है. जिस पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी (BJP State General Secretary Aditya Kothari) ने कहा कि सभी विधायकों की बात सुनी जा रही है. पहले से ही निरंतर संवाद होता रहा है. यह कोई नई बात नहीं है और अपनी बात रखने का सभी को अधिकार है. ऐसे में यह कोई बहुत बड़ा विषय नहीं है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार सभी लोगों से संपर्क करते रहते हैं. वो खुद और मंत्री गण सभी जिलों में दो दो दिन के प्रवास पर जाएंगे. ताकि जनता से मिलकर उनकी समस्या सुन सकें और वहां के विकास का खाका तैयार कर सकें. पूर्व विधायकों ने जो संगठन बनाया है. वो निश्चित ही उत्तराखंड के विकास के लिए बना होगा. आगे किसी के सुझाव होंगे तो बात की जाएगी.

दायित्व बंटवारे पर चल रहा विचारः उन्होंने कहा कि उनके कई वरिष्ठ पदाधिकारी हैं. जिन्होंने लंबे समय तक समाज की सेवा की है. संगठन के माध्यम से ऐसे लोगों को सरकार में समायोजित करने और सरकार में दायित्व देने के संबंध में विचार चल रहा है. उम्मीद है कि जल्द दायित्वों का बंटवारा होगा. उनका पहला मकसद संगठन को मजबूत करना है. जनता बीजेपी के साथ खड़ी है, विधानसभा चुनाव हो या अन्य चुनाव. जनता ने मजबूती के साथ बीजेपी का साथ दिया है. इसके अलावा उन्होंने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं.

Last Updated : Nov 27, 2022, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.