टिहरीः जिले के घनसाली विधानसभा के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य तीन समर्थकों के साथ घनसाली की जन समस्याओं को लेकर डीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे थे. बीती रात पुलिस ने डीएम ऑफिस परिसर से 10 बजे के करीब गिरफ्तार कर आईटीआई अस्थायी जेल में भेज दिया था. वहीं, एक रात जेल में रखकर उनको आज शुक्रवार को निजी मुचलके पर छोड़ा गया है.
नई टिहरी पुलिस थाने से बाहर निकलते ही समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. थाने से बाहर निकलते ही भीमलाल आर्य ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं घनसाली की जन समस्याओं पर धरने में शांति पूर्वक बैठा था और कोविड-19 के नियमों के तहत धरने पर बैठ था. साथ ही एक महीने पहले ही धरने पर बैठने की सूचना डीएम कार्यालय को दे दी थी, लेकिन जिस तरह से पुलिस ने बर्बरता के साथ उन्हें रात को गिरफ्तार किया, वह उसकी निंदा करते हैं.
पढ़ेंः NCC अकादमी पर त्रिवेंद्र सरकार की 'हार', पहले ही मान जाते तो नहीं उड़ता 'मजाक'
भीमलाल आर्य ने कहा कि उन्होंने एक महीने का और समय जिला प्रशासन को दे दिया है. सरकार पर आरोप लगाते उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लोकतंत्र व्यवस्था को ताक पर रखा जा रहा है. जिस तरह पुलिस-प्रशासन ने बीती रात हुआ घटनाक्रम लोकतंत्र के लिए बड़ा चिंतनीय विषय है. उन्होंने मांग की है कि जो पहले की सरकार ने जिन कामों का जीओ जारी किया है, उन कामों को तत्काल किया जाए.