ETV Bharat / state

लोनिवि की लापरवाही के चलते बदहाल स्थिति में भवान-साटागाड़ मोटरमार्ग - धनौल्टी

थत्यूड़ मुख्यालय का भवान-साटागाड़ मोटर मार्ग इन दिनों बदहाल स्थिति में है. सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर होने की वजह से लोगों का चलना दूभर हो गया है. लोगों का आरोप है कि सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

धनौल्टी
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 1:54 PM IST

धनौल्टी: जौनपुर विकासखंड में भवान-साटागाड़ मोटर मार्ग की बदहाली के चलते अबतक कई लोग चोटिल हो चुके हैं. हैरानी की बात यह है कि यह मोटरमार्ग लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ के डिवीजन कार्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन मार्ग की बदहाली को लेकर लोक निर्माण विभाग गम्भीर नहीं दिख रहा है.

बदहाल सड़क के कारण चोटिल हो रहे लोग.

वहीं, वाहन चालक रूपचंद सिंह का कहना है कि बरसात में सड़क के गड्डों में पानी भर जाता है. जिससे कई बार राहगीर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. लोगों को भवान से थत्यूड़ जाने के लिए अलमस बैंड होकर जाना पड़ रहा है. इसके साथ ही महाविद्यालय थत्यूड़ के कई छात्र रोजाना इस मार्ग पर सफर करते हैं, लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

पढे़ं- विधायक उमेश काऊ के कथित ऑडियो की जांच कराएगी बीजेपी

वहीं, इस संबंध में जब विभागीय अधिकारियों से संपर्क किया गया तो अधिकारियों ने पंचायत चुनाव में व्यस्त होने का हवाला दिया. साथ ही कहा कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बात करेंगे.

धनौल्टी: जौनपुर विकासखंड में भवान-साटागाड़ मोटर मार्ग की बदहाली के चलते अबतक कई लोग चोटिल हो चुके हैं. हैरानी की बात यह है कि यह मोटरमार्ग लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ के डिवीजन कार्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन मार्ग की बदहाली को लेकर लोक निर्माण विभाग गम्भीर नहीं दिख रहा है.

बदहाल सड़क के कारण चोटिल हो रहे लोग.

वहीं, वाहन चालक रूपचंद सिंह का कहना है कि बरसात में सड़क के गड्डों में पानी भर जाता है. जिससे कई बार राहगीर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. लोगों को भवान से थत्यूड़ जाने के लिए अलमस बैंड होकर जाना पड़ रहा है. इसके साथ ही महाविद्यालय थत्यूड़ के कई छात्र रोजाना इस मार्ग पर सफर करते हैं, लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

पढे़ं- विधायक उमेश काऊ के कथित ऑडियो की जांच कराएगी बीजेपी

वहीं, इस संबंध में जब विभागीय अधिकारियों से संपर्क किया गया तो अधिकारियों ने पंचायत चुनाव में व्यस्त होने का हवाला दिया. साथ ही कहा कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बात करेंगे.

Intro:बदहाल मोटरमार्ग पर चोटिल हो रहें लोगBody: धनोल्टी टिहरी

स्लग-बदहाल मार्ग पर चोटिल हो रहे लोग

एंकर- विकासखण्ड जौनपुर के मुख्यालय थत्यूड़ से साटागाड़ -भवान जोड़ने वाला मोटरमार्ग पर बदहाली के चलते अबतक कई लोग चोटिल हो चुके है हैरत की बात है कि यह मोटरमार्ग लो नि वि थत्यूड़ के डिवीजन कार्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर होने के बाबजूद मार्ग की बदहाली को लेकर महकमा गम्भीर नही दिख रहा लोग बर्षो से मार्ग पर डामरीकरण की बात कर रहे है लेकिन डामरीकरण तो दूर विभाग के द्वारा बरसात के कारण मार्ग के बीचोंबीच बने गढ्ढो तक भरने में रूचि नही दिखा रहा है जिससे इसमें आने जाने वाले अधिकाशं लोगों को भवान से थत्यूड़ जाने के लिए अलमस बैण्ड होकर लम्बी दूरी तय कर थत्यूड़ जाना पड़ रहा है इस मार्ग पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ महाविद्यालय थत्यूड़ के कई छात्र रोजाना सफर करते है इस पर जब हमारे द्वारा विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क किया गया तो वे चुनाव मे व्यस्तता का हवाला देते हुए मामले को दिखवाने की बात कह गये


Conclusion:बदहाल मोटरमार्ग के चलतें अधिकतर लोग इस मोटरमार्ग से सफर करने में कतरा रहें है क्योंकि इस मोटरमार्ग पर पिछले दिनो एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और अब तक कई दुपहिया वाहन सवार भी चोटिल हो चुके है मार्ग पर बारीष के चलते पड़े गढ्ढो व मलवे को भी दुरस्त नही किया गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.