काशीपुर: रामनगर रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के चुनाव कार्यालय के सामने युवा सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न पार्टियों से आए युवाओं ने कांग्रेस का 'हाथ' थामा है. इस दौरान जसपुर विधायक आदेश चौहान, काशीपुर नगर निगम मेयर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश, जिला और स्थानीय स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे.
युवा इस बार विकास के नाम पर करेगा वोट: कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल ने कहा कि युवा इस बार विकास के नाम पर वोट करना चाहते हैं और अपना भविष्य संवारना चाहते हैं. युवा चाहता है कि काशीपुर के विकास, व्यक्ति और व्यक्तित्व की बात हो. उन्होंने कहा कि काशीपुर में इस बार बदलाव और परिवर्तन की लहर है. काशीपुर की जनता बदलाव की बयार में बहना चाहती है.
सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस में शामिल: जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने कहा कि युवा भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से त्रस्त आ चुका है और सड़कों पर कांग्रेस के साथ है, इसीलिए आज युवा सम्मेलन में कांग्रेस का साथ और कांग्रेस का समर्थन देने के लिए सैकड़ों की संख्या में युवा एकत्र हुए हैं और उन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है.
बसपा प्रत्याशी हसीन खान ने चलाया जनसंपर्क: निकाय चुनाव के दंगल में काशीपुर नगर निगम के मेयर पद की दौड़ में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच बसपा प्रत्याशी हसीन खान भी लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं और जनता से विकास के दावे और वादे कर हैं.
23 जनवरी को उत्तराखंड में निकाय चुनाव: बता दें कि काशीपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए भाजपा से दीपक बाली, कांग्रेस से संदीप सहगल और बसपा से हसीन खान चुनावी मैदान में हैं. 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में सभी निकायों के लिए मतदान होना है.
भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी उद्योगपति: बसपा प्रत्याशी हसीन खान ने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों को उद्योगपति बताते हुए कहा कि कांग्रेस के पदाधिकारी जिस तरह से भाजपा में जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी भी चुनाव के बाद भाजपा में शामिल हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि काफी लोग कांग्रेस छोड़कर बसपा के साथ भी जुड़ रहे हैं.
लभराव, टूटी सड़कें बसपा का विजन: वर्ष 2008 के नगर पालिका काशीपुर में बसपा प्रत्याशी की जीत के बाद एक बार फिर बसपा चुनाव जीतने जा रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बसपा भाजपा की बी टीम है, ऐसा कांग्रेस भ्रामक प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल के साथ कांग्रेसी ही नहीं हैं. जलभराव, टूटी सड़कें आदि मुद्दे बसपा का विजन है.
ये भी पढ़ें-