ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 130 प्रत्याशियों ने चुनावी खर्च का नहीं दिया ब्यौरा, जिला निर्वाचन अधिकारी ने थमाया नोटिस - NOTICE TO CANDIDATES IN HALDWANI

हल्द्वानी में निकाय चुनाव में खर्च का ब्योरा नहीं देने पर 130 पार्षद प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है.

Uttarakhand Election Commission
उत्तराखंड निर्वाचन आयोग (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 12, 2025, 10:50 AM IST

हल्द्वानी: जिला निर्वाचन अधिकारी ने निकाय चुनाव के तहत खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 130 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब मांगा है. खर्च का विवरण नहीं देने वाले सभी प्रत्याशी हल्द्वानी नगर निगम से पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं.

130 प्रत्याशियों ने दिया चुनावी खर्च का ब्यौरा: निर्वाचन विभाग के आय व्यय प्रेक्षक शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया कि मेयर के सभी 10 प्रत्याशियों ने शनिवार को चुनाव खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया है, जबकि 130 पार्षद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अभी तक अपना खर्च का ब्यौरा नहीं दिया है.

भाजपा-कांग्रेस समेत इन प्रत्याशियों ने दिया खर्च का ब्यौरा: उन्होंने बताया कि मेयर के लिए चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट, कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी, बसपा प्रत्याशी शिव गणेश, यूकेडी प्रत्याशी मोहन, निर्दलीय प्रत्याशी दीप चंद्र पांडे, नवीन चंद्र, भुवन चंद्र पांडे, मनोज कुमार मन्नू, मनोज कुमार आर्य और आरपी सिंह ने अपना चुनाव खर्च का ब्यौरा दे दिया है.

चुनावी मैदान में पार्षद पद के लिए 228 प्रत्याशी : आय व्यय प्रेक्षक शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम में पार्षद के 228 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि 3 प्रत्याशियों को निर्दलीय निर्वाचित घोषित कर दिया गया है. कुल 231 प्रत्याशियों में से शनिवार तक सिर्फ 101 प्रत्याशियों ने ही चुनाव खर्च का ब्यौरा दिया था हैं, जबकि 130 प्रत्याशियों ने चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर पहले चरण में शुक्रवार को 66, जबकि शनिवार को 64 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है.

नोटिस का जवाब ना देने पर होगी कार्रवाई: शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया कि अगर इन प्रत्याशियों द्वारा नोटिस का जवाब और खर्च नहीं दिखाया गया, तो उनके खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी नोटिस रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: जिला निर्वाचन अधिकारी ने निकाय चुनाव के तहत खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 130 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब मांगा है. खर्च का विवरण नहीं देने वाले सभी प्रत्याशी हल्द्वानी नगर निगम से पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं.

130 प्रत्याशियों ने दिया चुनावी खर्च का ब्यौरा: निर्वाचन विभाग के आय व्यय प्रेक्षक शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया कि मेयर के सभी 10 प्रत्याशियों ने शनिवार को चुनाव खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया है, जबकि 130 पार्षद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अभी तक अपना खर्च का ब्यौरा नहीं दिया है.

भाजपा-कांग्रेस समेत इन प्रत्याशियों ने दिया खर्च का ब्यौरा: उन्होंने बताया कि मेयर के लिए चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट, कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी, बसपा प्रत्याशी शिव गणेश, यूकेडी प्रत्याशी मोहन, निर्दलीय प्रत्याशी दीप चंद्र पांडे, नवीन चंद्र, भुवन चंद्र पांडे, मनोज कुमार मन्नू, मनोज कुमार आर्य और आरपी सिंह ने अपना चुनाव खर्च का ब्यौरा दे दिया है.

चुनावी मैदान में पार्षद पद के लिए 228 प्रत्याशी : आय व्यय प्रेक्षक शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम में पार्षद के 228 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि 3 प्रत्याशियों को निर्दलीय निर्वाचित घोषित कर दिया गया है. कुल 231 प्रत्याशियों में से शनिवार तक सिर्फ 101 प्रत्याशियों ने ही चुनाव खर्च का ब्यौरा दिया था हैं, जबकि 130 प्रत्याशियों ने चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर पहले चरण में शुक्रवार को 66, जबकि शनिवार को 64 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है.

नोटिस का जवाब ना देने पर होगी कार्रवाई: शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया कि अगर इन प्रत्याशियों द्वारा नोटिस का जवाब और खर्च नहीं दिखाया गया, तो उनके खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी नोटिस रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.