टिहरी: उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है. लगातार दो दिन से हो रही बारिश के चलते टिहरी जिले के अंतर्गत आने वाले कई राजमार्ग बाधित हो गये हैं. ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 भारी बारिश के चलते तोताघाटी, कौडियाला, व्यासी समेत कई जगह अवरुद्ध हो गया है. भारी मात्रा में पहाड़ी का मलबा सड़क पर आने से टिहरी जिला प्रशासन और बीआरओ के अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि ऋषिकेश से बदरीनाथ जाने जाने वाले लोग अब ऋषिकेश, चंबा, कोटी कॉलोनी, पौखाल, कांडीखाल, होते हुए श्रीनगर होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेंगे.
ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के बीच कौड़ियाला तोताघाटी, कौडियाला, व्यासी में भारी मात्रा में मलबा आने के साथ साथ कई जगहों पर भी मलबा सड़क पर आया था. बीआरओ ने सड़क को खोला परन्तु तोताघाटी, कौडियाला, व्यासी के पास भारी मलबा आने से दो दिन तक सड़क खुलने की संभावना नहीं है.
रूट किया गया डायवर्ट
आपदा प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि सड़क पर भारी मलबा आने के कारण यह सड़क खुलने में समय लगेगा. सवारियों व वाहनों की सुरक्षा को देखते हुए अब ऋषिकेश-देवप्रयाग-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश में बंद कर दिया गया है. जब तक सड़क नहीं खुलती तब तक श्रीनगर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बदरीनाथ जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश, भद्रकाली, नरेंद्रनगर, चम्बा, कोटो कालोनी, पौखाल होते हुए श्रीनगर पहुंचेंगे.
ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 भी डाबरी के पास भारी मलबा आने के कारण सड़क अवरुद्ध हो गया था, जिसे दो घंटे बाद बीआरओ ने खोल दिया. वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश-बदरीनाथ-58 व्यासी के पास सड़क अवरुद्ध है. जिसे बीआरओ खोलने का प्रयास कर रहा है.
पढ़ें- उत्तराखंड में बादल फटने से तीन लोग लापता, ऋषिकेश-केदारनाथ मार्ग बंद
टिहरी जिले के अंतर्गत आंतरिक लंबगांव कोटाल गांव सड़क बंद है. जिसे खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग बौराड़ी के द्वारा जेसीबी भेज दी गई है. वहीं, धनौल्टी के कंडीखाल में सड़क अवरुद्ध है. राष्ट्रीय राजमार्ग-94 ऋषिकेश-गंगोत्री के बीच चम्बा-धरासु के मध्य खाण्ड गांव के बीच अवरुद्ध है. जिसे खोलने के लिए मौके पर बीआरओ की जेसीबी लगी हुई है.
कैम्पटी फॉल से आगे मसूरी-यमुनापुल-चकराता राष्ट्रीय राजमार्ग-707A में तेज बरसात होने के कारण काण्डीखाल नया पुल के पास भारी बारिश के चलते राजमार्ग के लगभग 10 मीटर धंस गया है. जिससे राजमार्ग बाधित हो गया है. सूचना पाकर तहसील प्रशासन नैनबाग के द्वारा मार्ग जेसीबी से लगाकर रास्ता खुलवाया जा रहा है.