श्रीनगर: टिहरी जनपद के कीर्ति नगर ब्लॉक के मलेथा गांव का आशीष राणा थाईलैंड के बैंकॉक में काम करता है. जानकारी मिली है कि आशीष राणा की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद से वो अस्पताल में भर्ती है. थाईलैंड के डॉक्टरों के मुताबिक, आशीष राणा तपेदिक (Tuberculosis- TB) की बीमारी से जूझ रहा है. अभी वो कोमा में है. थाईलैंड में ही रहने वाले आशीष राणा के साथी करन रावत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर आशीष राणा की हालत के बारे में जानकारी दी है और भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार और सभी उत्तराखंडवासियों से आशीष राणा की मदद की अपील की है.
करन रावत ने वीडियो में बताया है कि आशीष राणा तीन दिन से कोमा में है. आशीष राणा (25) का वीजा भी एक्सपायर हो गया है और न ही उनके पास पैसे हैं. आशीष का ठेकेदार भी कोई मदद नहीं कर रहा है. ऐसे में उन्होंने उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड के निवासियों से आर्थिक मदद की अपील की है.
ऐसे में आशीष के परिजन काफी परेशान हैं. मलेथा गांव निवासी आशीष राणा के पिता महिताब सिंह ने बताया कि आशीष उनका इकलौता बेटा है. डॉक्टरों का कहना है कि टीबी के कारण आशीष की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है, उसकी बीमारी पर खर्च बहुत अधिक आ रहा है.
पढ़ें- गलवान के हीरो कर्नल संतोष बाबू मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित
बता दें, आशीष के पिता महिताब सिंह मजदूरी करते हैं. उनके लिए आशीष की बीमारी का खर्च वहन कर पाना मुनासिब नहीं हो पा रहा है, जिस पर मेहताब सिंह ने बेटे की मदद की गुहार उत्तराखंडवासियों से लगाई है. उन्होंने स्थानीय देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार से बेटे का इलाज और सकुशल भारत वापस लाने की गुहार लगाई है.