ETV Bharat / state

बैंकॉक में बिगड़ी टिहरी निवासी आशीष राणा की तबीयत, तीन दिन से कोमा में, मदद की गुहार - Request for the return of Ashish Rana

टिहरी जनपद के मलेथा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय आशीष राणा थाईलैंड के बैंकॉक में नौकरी करता है. वहां पर उसकी तबीयत खराब हो गई है. बैंकॉक में रहने वाले आशीष राणा के साथी करन रावत ने इस बात की जानकारी दी है कि आशीष तीन दिन से अस्पताल में कोमा में है.

ashish rana ill in thailand
आशीष राणा थाईलैंड में बीमार
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 2:45 PM IST

श्रीनगर: टिहरी जनपद के कीर्ति नगर ब्लॉक के मलेथा गांव का आशीष राणा थाईलैंड के बैंकॉक में काम करता है. जानकारी मिली है कि आशीष राणा की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद से वो अस्पताल में भर्ती है. थाईलैंड के डॉक्टरों के मुताबिक, आशीष राणा तपेदिक (Tuberculosis- TB) की बीमारी से जूझ रहा है. अभी वो कोमा में है. थाईलैंड में ही रहने वाले आशीष राणा के साथी करन रावत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर आशीष राणा की हालत के बारे में जानकारी दी है और भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार और सभी उत्तराखंडवासियों से आशीष राणा की मदद की अपील की है.

करन रावत ने वीडियो में बताया है कि आशीष राणा तीन दिन से कोमा में है. आशीष राणा (25) का वीजा भी एक्सपायर हो गया है और न ही उनके पास पैसे हैं. आशीष का ठेकेदार भी कोई मदद नहीं कर रहा है. ऐसे में उन्होंने उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड के निवासियों से आर्थिक मदद की अपील की है.

उत्तराखंड का बेटा आशीष राणा थाईलैंड में बीमार.

ऐसे में आशीष के परिजन काफी परेशान हैं. मलेथा गांव निवासी आशीष राणा के पिता महिताब सिंह ने बताया कि आशीष उनका इकलौता बेटा है. डॉक्टरों का कहना है कि टीबी के कारण आशीष की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है, उसकी बीमारी पर खर्च बहुत अधिक आ रहा है.

पढ़ें- गलवान के हीरो कर्नल संतोष बाबू मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित

बता दें, आशीष के पिता महिताब सिंह मजदूरी करते हैं. उनके लिए आशीष की बीमारी का खर्च वहन कर पाना मुनासिब नहीं हो पा रहा है, जिस पर मेहताब सिंह ने बेटे की मदद की गुहार उत्तराखंडवासियों से लगाई है. उन्होंने स्थानीय देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार से बेटे का इलाज और सकुशल भारत वापस लाने की गुहार लगाई है.

श्रीनगर: टिहरी जनपद के कीर्ति नगर ब्लॉक के मलेथा गांव का आशीष राणा थाईलैंड के बैंकॉक में काम करता है. जानकारी मिली है कि आशीष राणा की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद से वो अस्पताल में भर्ती है. थाईलैंड के डॉक्टरों के मुताबिक, आशीष राणा तपेदिक (Tuberculosis- TB) की बीमारी से जूझ रहा है. अभी वो कोमा में है. थाईलैंड में ही रहने वाले आशीष राणा के साथी करन रावत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर आशीष राणा की हालत के बारे में जानकारी दी है और भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार और सभी उत्तराखंडवासियों से आशीष राणा की मदद की अपील की है.

करन रावत ने वीडियो में बताया है कि आशीष राणा तीन दिन से कोमा में है. आशीष राणा (25) का वीजा भी एक्सपायर हो गया है और न ही उनके पास पैसे हैं. आशीष का ठेकेदार भी कोई मदद नहीं कर रहा है. ऐसे में उन्होंने उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड के निवासियों से आर्थिक मदद की अपील की है.

उत्तराखंड का बेटा आशीष राणा थाईलैंड में बीमार.

ऐसे में आशीष के परिजन काफी परेशान हैं. मलेथा गांव निवासी आशीष राणा के पिता महिताब सिंह ने बताया कि आशीष उनका इकलौता बेटा है. डॉक्टरों का कहना है कि टीबी के कारण आशीष की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है, उसकी बीमारी पर खर्च बहुत अधिक आ रहा है.

पढ़ें- गलवान के हीरो कर्नल संतोष बाबू मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित

बता दें, आशीष के पिता महिताब सिंह मजदूरी करते हैं. उनके लिए आशीष की बीमारी का खर्च वहन कर पाना मुनासिब नहीं हो पा रहा है, जिस पर मेहताब सिंह ने बेटे की मदद की गुहार उत्तराखंडवासियों से लगाई है. उन्होंने स्थानीय देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार से बेटे का इलाज और सकुशल भारत वापस लाने की गुहार लगाई है.

Last Updated : Nov 23, 2021, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.