टिहरी: जनपद के दुर्गा मंदिर में आंगनबाड़ी वर्कर ने वेतन वृद्धि और राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. वर्करों ने धरना स्थल पर ही ध्वजारोहण कर 71वां गणतंत्र दिवस मनाया. वर्कर्स ने कहा कि पूरे देश में लोग आजादी मना रहे हैं, लेकिन हम आज के दिन भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दो महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन, सरकार द्वारा आंगनबाड़ी वर्करों की न सुध ली गई और ना ही उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई की गई.
आंगनबाड़ी वर्कर ने कहा कि सरकार उनसे 24 घंटे काम लेती है. सरकार जब-जब उन्हें काम सौंपती है, तत्परता से किया जाता है. दिन-रात सरकार के कार्य में मदद करती हैं. लेकिन, उनके भविष्य पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. जिसके कारण उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद में वे धरने पर बैठने को मजबूर हुई हैं. उन्होंने कहा कि वेतन वृद्धि और अन्य मांगों के पूरा होने तक धरना जारी रहेगा.
ये भी पढ़े: साहसिक खेलों का नया डेस्टिनेशन बना केदार कांठा, बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक
वहीं जनपद के बीजेपी विधायक धन सिंह नेगी ने आंगनबाड़ी वर्कर्स से अपील किया कि किसी राजनीतिक दलों के दबाव में आए बिना धरने को समाप्त करें. बीजेपी सरकार ने उनकी बहुत से मांगों को माना है, उनकी अन्य मांगों पर भी सरकार विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्कर के धरने पर बैठने से गांव की अन्य महिलाएं और कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.