धनौल्टी: बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार 12 फरवरी को टिहरी जिले के थत्यूड़ में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने धनौल्टी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार के पक्ष में जनता से वोट मांगे.
इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वे बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम सिह पंवार के लिए यहां आए हैं. प्रीतम सिह पंवार जब बीजेपी में शामिल हुए थे तो उन्होंने वचन दिया था कि वे प्रचार-प्रसार के लिए धनौल्टी आएंगे और आज उन्होंने अपना वचन पूरा किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि घोषणा कि दो साल के अंदर थत्यूड़ की सड़क को नया स्वरूप देने का काम किया जाएगा. मोदी सरकार ने देश की 130 करोड़ जनता के टीकाकरण का काम किया है. उत्तराखंड में दोबारा बीजेपी की सरकार आते ही देहरादून में मेट्रो की शुरूआत की जाएगी.
पढ़ें- मुस्लिम विवि पर भड़के शाह, बोले- उत्तराखंड के पहाड़ों में रोहिंग्या मुसलमानों को घुसाने की साजिश
शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा को कुछ भी मालूम नहीं है. नरेंद्र मोदी की सरकार ने उजाला योजना के तहत देश के 56 लाख लोगों को एलईडी बल्ब बांटने के साथ-साथ गरीब माताओं-बहनों को 4 लाख 25 हजार उज्ज्वला सिलेंडर देने का काम किया. 25 लाख परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है. उत्तराखंड के हर गरीब व्यक्ति को दो साल तक मुफ्त 5 किलो चावल देने का काम उनकी सरकार ने किया है. मोदी सरकार ने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम को संवारने का काम किया है.