धनौल्टी: जौनपुर क्षेत्र की अगलाड नदी मानवजनित प्रदूषण व गंदगी के चलते अपना वास्तविक स्वरूप खोती जा रही है, जिसको लेकर समाज के आस्थावान व बुद्दिजीवी लोग काफी चिन्तित हैं. लोगों को कहना है कि जहां पूरे देश में स्वच्छ भारत के अभियान को जोर-शोर से चलाया जा रहा है, ऐसे में विकासखंड जौनपुर की मुख्य बाजार थत्यूड़ में कूड़ा बाजार के बीचोंबीच पुल से अगलाड नदी में डाला जा रहा है, जिससे नदी प्रदूषित होती जा रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला पंचायत बाजार से टैक्स तो वसूलती है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं में से सबसे पहली जरूरत स्वच्छता को लेकर जिला पंचायत के द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाये हैं. लोगों ने जिला पंचायत से कूड़े के स्थाई निस्तारण की मांग की है. इसके साथ ही कहा है कि लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस ओर ध्यान न दिया गया तो अगलाड नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है.
पढ़ें- दिनदहाड़े घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाए लाखों रुपये के जेवर, जांच में जुटी पुलिस
लोगों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने धनौल्टी के उप जिलाधिकारी को अवगत कराया था लेकिन इस पर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. लोगों ने व्यापार मंडल से भी अपील की है कि नदी के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए कूड़े के सही निस्तारण के हल निकालने का प्रयास करें, जिससे नदी का वास्तविक स्वरूप बना रहे.