टिहरी: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी का मामला लंबे समय से विवादों में चल रहा था, जिन्हें सरकार ने कार्यमुक्त करते हुए उच्च शिक्षा विभाग में अटैच किया है. गौरतलब है कि कुछ समय से मीडिया में यह खबर चल रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए कुलसचिव को शासन ने उच्च शिक्षा विभाग अटैच कर दिया है.
आपको बता दे कि श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने 9 दिसंबर को कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी को बिना बताए विवि छोड़ने और सरकारी वाहन का उपयोग करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिन में जवाब देने को कहा था. उसके बाद कुलसचिव ने 10 दिसंबर को सरकारी वाहन वापस लौटा दिया, लेकिन खुद विवि नहीं आये और जवाब भी नहीं दिया. जिसपर कुलपति ने कुलसचिव के सभी अधिकार सीज करते हुए 14 दिसंबर को शासन में प्रमुख सचिव उच्च को कुलसचिव के खिलाफ 7 बिन्दुओं पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः 19 घंटे 10 मिनट चले शीतकालीन सत्र में क्या कुछ रहा खास, जानिए सत्र का सारांश
प्रमुख सचिव आनंद वर्धन ने आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से सुधीर बुड़ाकोटी को श्रीदेव सुमन विवि से कार्यमुक्त करते हुऐ शासन में अटैच कर दिया. आदेश में कहा गया है कि बुड़ाकोटी समय समय पर विधिक एवं कोर्ट का कार्य संपादित करेंगे ओर उनका वेतन विवि दून के रिक्त कुलसचिव के पद सापेक्ष आहरित किया जाएगा.