ETV Bharat / state

टिहरी झील के ऊपर मिलेगा 'स्काई वॉक' का अनुभव, बनेगा चीन जैसा ग्लास ब्रिज - Idol of Lord Shiva will be installed

टिहरी को पर्यटन के लिए संवारने की कोशिश हो रही है. टिहरी झील के ऊपर चीन के तियानमेन ग्लास ब्रिज के जैसा पुल बनाने की तैयारी है. इससे पर्यटकों को स्काई वॉक का अनुभव मिलेगा.

glass-bridge
कांच का पुल
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 12:51 PM IST

टिहरी: चीन के तियानमेन का ग्लास ब्रिज दुनिया भर में प्रसिद्ध है. चीन घूमने जाने वाले पर्यटकों की ये पहली पसंद है. ऐसा ही ग्लास ब्रिज टिहरी झील के ऊपर बनाने की योजना है. ये ब्रिज बनता है तो टिहरी को पर्यटन में नई ऊंचाइयां मिलेंगी. इससे राज्य का राजस्व भी बढ़ेगा.
टिहरी झील के ऊपर 800 करोड़ की लागत से चीन के हुनान प्रांत में बने ग्लास ब्रिज की तर्ज पर ब्रिज बनेगा. तियानमेन माउंटेन नेशनल पार्क में दो चोटियों को जोड़ने वाले 1410 फीट लंबे और छह मीटर चौड़े ग्लास ब्रिज की तर्ज पर टिपरी मदननेगी में पारदर्शी ग्लास ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इसकी डीपीआर वैपकोस की टीम के द्वारा बनाने का काम चल रहा है. साथ ही टिहरी झील के बीच रौलाकोट के सामने रमोला गढ़ टापू के ऊपर विशाल भगवान शिव की मूर्ति लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: CM धामी ने की 200 करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा, तीरथ के पैकेज से है 30 करोड़ कम


टिपरी रोपवे में इस समय सामान्य डिब्बा लगाया गया है. योजना के तहत रोपवे डिब्बे में कॉफी हाउस और बेहतर फर्नीचर रखा जाएगा. जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि धारकोट पहुंचने के बाद छह किमी के पैदल ट्रैक से सीधे टिहरी रियासत की ग्रीष्म राजधानी रहे प्रतापनगर महल तक आया और जाया जा सकेगा.

टिहरी झील विकास के तहत कई अन्य कार्य भी होने हैं. इनमें मदननेगी से धारकोट के बीच ग्लास ब्रिज का निर्माण के साथ ही टिपरी रोपवे का सुंदरीकरण व आधुनिकीकरण शामिल है. सांदणा के पास टापू में भगवान शिव की मूर्ति स्थापना होगी. कोटी कॉलोनी में हाट बाजार का निर्माण होगा. कोटी में कैंपिंग साइट का विकास भी होगा. कोटी में लाइट एंड लेजर शो की योजना है. अत्याधुनिक थियेटर का निर्माण होगा और नए बोटिंग प्वाइंट का निर्माण भी होगा.

टिहरी: चीन के तियानमेन का ग्लास ब्रिज दुनिया भर में प्रसिद्ध है. चीन घूमने जाने वाले पर्यटकों की ये पहली पसंद है. ऐसा ही ग्लास ब्रिज टिहरी झील के ऊपर बनाने की योजना है. ये ब्रिज बनता है तो टिहरी को पर्यटन में नई ऊंचाइयां मिलेंगी. इससे राज्य का राजस्व भी बढ़ेगा.
टिहरी झील के ऊपर 800 करोड़ की लागत से चीन के हुनान प्रांत में बने ग्लास ब्रिज की तर्ज पर ब्रिज बनेगा. तियानमेन माउंटेन नेशनल पार्क में दो चोटियों को जोड़ने वाले 1410 फीट लंबे और छह मीटर चौड़े ग्लास ब्रिज की तर्ज पर टिपरी मदननेगी में पारदर्शी ग्लास ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इसकी डीपीआर वैपकोस की टीम के द्वारा बनाने का काम चल रहा है. साथ ही टिहरी झील के बीच रौलाकोट के सामने रमोला गढ़ टापू के ऊपर विशाल भगवान शिव की मूर्ति लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: CM धामी ने की 200 करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा, तीरथ के पैकेज से है 30 करोड़ कम


टिपरी रोपवे में इस समय सामान्य डिब्बा लगाया गया है. योजना के तहत रोपवे डिब्बे में कॉफी हाउस और बेहतर फर्नीचर रखा जाएगा. जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि धारकोट पहुंचने के बाद छह किमी के पैदल ट्रैक से सीधे टिहरी रियासत की ग्रीष्म राजधानी रहे प्रतापनगर महल तक आया और जाया जा सकेगा.

टिहरी झील विकास के तहत कई अन्य कार्य भी होने हैं. इनमें मदननेगी से धारकोट के बीच ग्लास ब्रिज का निर्माण के साथ ही टिपरी रोपवे का सुंदरीकरण व आधुनिकीकरण शामिल है. सांदणा के पास टापू में भगवान शिव की मूर्ति स्थापना होगी. कोटी कॉलोनी में हाट बाजार का निर्माण होगा. कोटी में कैंपिंग साइट का विकास भी होगा. कोटी में लाइट एंड लेजर शो की योजना है. अत्याधुनिक थियेटर का निर्माण होगा और नए बोटिंग प्वाइंट का निर्माण भी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.