टिहरीः जिला मुख्यालय के समीप जाख और डोबरा पुल के आस-पास के जंगलों में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज हैं कि कई किमी दूर तक भी देखी जा सकती हैं. आग से आस-पास के गांवों में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मची है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. फिलहाल आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं.
ये भी पढ़ेंः चिपको आंदोलन @48: महिलाओं ने पेड़ों से लिपटकर की थी जंगल की रक्षा, केंद्र को देना पड़ा था दखल
बता दें कि टिहरी जिले के कई इलाकों के जंगल आग की चपेट में आए हुए हैं. आग से लाखों की वन संपदा नष्ट हो रही है. दूसरी तरफ वन विभाग पूरे साधन न होने के कारण आग बुझाने में नाकाम है. आग से जंगली जानवरों को भी खासा नुकसान हो रहा है. दूसरी तरफ इलाके में तापमान भी बढ़ गया है. वन विभाग और ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.