ETV Bharat / state

टिहरी के प्रतापनगर में भालू का आतंक, बुजुर्ग पर किया हमला - bhalu ne kiya hamla

ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लंबे समय से जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है. बीते दिन जंगली सूअर ने गांव के मनमोहन सिंह (51 वर्षीय) पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. लेकिन उन्हें देखने कोई विभागीय अधिकारी नहीं पहुंचा.

टिहरी में जंगली जानवरों का आतंक
टिहरी में जंगली जानवरों का आतंक
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 2:53 PM IST

टिहरी: प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत भैंगा गांव के निवासी मोहन सिंह (55 वर्षीय) पर भालू ने हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि मोहन सिंह आज सुबह शौच के लिए जा रहे थे तभी भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया. ऐसे में मोहन सिंह जैसे-तैसे सड़क की तरफ भागकर अपनी जान बचाई. चीख पुकार सुन आसपास मौजूद लोग भी मौके पर पहुंचे और घायल मोहन सिंह को इलाज के लिए लम्बगांव अस्पताल पहुंचाया. जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लंबे समय से जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है. बीते दिन जंगली सूअर ने गांव के मनमोहन सिंह (51 वर्षीय) पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. लेकिन उन्हें देखने कोई विभागीय अधिकारी नहीं पहुंचा. कई बार वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी भी दी गई. लेकिन वन विभाग की ओर से इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए हैं.

पढ़ें- IFS संजीव चतुर्वेदी के बाद दूसरे जांच अधिकारी ने भी खड़े किए हाथ, विभाग और सरकार की चुप्पी से उठे सवाल

वहीं, आज सुबह भैंगा गांव के मोहन सिंह (55 वर्षीय) को भालू ने हमला कर घायल कर दिया है. मोहन सिंह के शरीर पर डॉक्टरों ने कुल 44 टांके लगाए हैं. जिसमें से 38 टांके उनके सिर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही उन्हें जंगली जानवरों के आतंक से निजात नहीं दिलाई गई, तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.

टिहरी: प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत भैंगा गांव के निवासी मोहन सिंह (55 वर्षीय) पर भालू ने हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि मोहन सिंह आज सुबह शौच के लिए जा रहे थे तभी भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया. ऐसे में मोहन सिंह जैसे-तैसे सड़क की तरफ भागकर अपनी जान बचाई. चीख पुकार सुन आसपास मौजूद लोग भी मौके पर पहुंचे और घायल मोहन सिंह को इलाज के लिए लम्बगांव अस्पताल पहुंचाया. जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लंबे समय से जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है. बीते दिन जंगली सूअर ने गांव के मनमोहन सिंह (51 वर्षीय) पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. लेकिन उन्हें देखने कोई विभागीय अधिकारी नहीं पहुंचा. कई बार वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी भी दी गई. लेकिन वन विभाग की ओर से इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए हैं.

पढ़ें- IFS संजीव चतुर्वेदी के बाद दूसरे जांच अधिकारी ने भी खड़े किए हाथ, विभाग और सरकार की चुप्पी से उठे सवाल

वहीं, आज सुबह भैंगा गांव के मोहन सिंह (55 वर्षीय) को भालू ने हमला कर घायल कर दिया है. मोहन सिंह के शरीर पर डॉक्टरों ने कुल 44 टांके लगाए हैं. जिसमें से 38 टांके उनके सिर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही उन्हें जंगली जानवरों के आतंक से निजात नहीं दिलाई गई, तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.