टिहरी: जनपद में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. जिले के जाखणीधार क्षेत्र के मंथल नंदगांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें एक 70 वर्षीय महिला मलबे में दब गई. महिला दबने पर गांव में हड़कंप मच गया. तुंरत ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर महिला को बाहर निकाला. महिला को गंभीर चोट आई है.
दुर्घटना की सूचना पर जाखणीधार एसडीएम राजस्व टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम लेकर एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायल मुन्नी देवी को प्राथमिक उपचार दिया. उसके बाद मुन्नी देवी को जिला अस्पताल बौराड़ी पहुंचाया गया.
बताया जा रहा है कि महिला के कंधे और सिर पर चोटें आई है, महिला खतरे से बाहर हैं. जिला अस्पताल में डीएम डॉ सौरभ गहरवार ने घायल मुन्नी देवी का हालचाल जाना और संबंधित डॉक्टर को महिला को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने को कहा.
पढ़ें- भाखड़ा नाले में बह गया युवक, देखिए खौफनाक वीडियो
कार हादसे में चालक की मौत: देवप्रयाग के समीप मुरारीनगर के पास स्कूटी दुघर्टनाग्रस्त हो गयी, जिसमें बिहार के चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक का नाम रमेश कुमार यादव पुत्र नागेश्वर चौधरी बताया जा रहा है, जो बिहार का रहने वाला था.