टिहरी: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है. टिहरी जिल में ऋषिकेश-देवप्रयाग मार्ग पर व्यासी क्षेत्र में स्थित ताज होटल में ठहरे 25 यात्री कोरोना संक्रमित मिले है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 तक पहुंच गई है. प्रशासन ने अभीतक ताज होटल को बंद नहीं किया है.
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर उत्तरखंड में भी दिखने लगा है. बावजूद इसके आम लोगों के साथ प्रशासन भी लापरवाही बरत रहा है. ताज होटल में एक साथ कोरोना संक्रमण के इतने अधिक मामले मिलने के बाद भी होटल का बंद नहीं किया गया है. वहीं, थानाध्यक्ष मुनीकी रेती आरके सकलानी ने बताया कि कल से सभी यात्रियों का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा. बिना टेस्ट रिपोर्ट के मुनिकी रेती क्षेत्र में किसी भी यात्रियों को एंट्री नही मिल पाएगी. साथ ही आगर कोई भी यात्री और स्थानीय लोग बिना मस्क पहने पकड़े गये तो पुलिस उन पर कार्रवाई करेंगी.
पढ़ें:दहेज हत्या मामले में FR लगाने वाली पुलिस टीम पर गाज, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
वहीं, डॉ. जगदीश जोशी ने बताया है कि ताज होटल में कोरोना के 25 नए मामले मिले है. इससे पहले 32 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. यानी की अभीतक कुल संक्रमितों की संख्या 57 हो गई है. तपोवन बैरियर पर भी बाहर से आने वाले लोगों की जांच में प्रतिदिन 7 से 8 लोग पॉजिटिव आ रहे है.