ETV Bharat / state

50 हाईटेक CCTV कैमरों की निगरानी में रहेगा टिहरी, जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में स्थापित किया जा रहा नियंत्रण कक्ष - ईटीवी भारत उत्तराखंड

CCTV camera टिहरी शहर अब तीसरी आंख यानी 50 हाईटेक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा. इसके लिए नियंत्रण कक्ष जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में स्थापित किया जा रहा है. इन दिनों कैमरा इंस्टॉलेशन का कार्य चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 5:27 PM IST

टिहरी पर नजर रखेगी तीसरी आंख

टिहरी: जिले में टिहरी पुलिस की ओर से संवेदनशील स्थानों और चौराहों पर 50 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. ट्रैफिक जाम, अपराध अनावरण, यातायात व्यवस्था और चोरी की घटनाओं की निगरानी के लिए यह कैमरे अहम भूमिका निभाएंगे. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में पुलिस इसके लिए कंट्रोल रूम तैयार कर रही है.

शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं का खुलासा करने और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए टिहरी पुलिस नगर के प्रवेश द्वार डायजर से ढुंगीधार के बीच करीब 20 से 25 स्थानों पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगा रही है. इन दिनों कैमरा इंस्टॉलेशन का कार्य चल रहा है. पुलिस की ओर से डायजर के अलावा कलेक्ट्रेट तिराहा, हनुमान चौक, साईं चौक, गणेश चौक, मधुबन तिराहा, मोलधार, एच ब्लॉक आंचल डेयरी क्षेत्र, पोस्ट ऑफिस तिराहा, स्टेडियम, ढूंगीधार, बस अड्डा सहित संवेदनशील स्थानों पर करीब 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.

पहले भी नगर पालिका और कोतवाली पुलिस ने कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, लेकिन यह नाकाफी साबित हुए हैं. अब पुलिस मुख्यालय की ओर से एडवांस टेक्नोलॉजी के कैमरे लगाए जा रहे हैं. एक कैमरे की हवाई रेंज 50 मीटर से अधिक है. जिससे यह कैमरा चौराहों पर होने वाले रोड एक्सीडेंट, ट्रैफिक जाम सहित अन्य गतिविधियों को आसानी से रिकॉर्ड करेगा.
ये भी पढ़ें: पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वालों को मिला 'हरेला सम्मान', CM धामी ने रोपे पौधे

एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कैमरों के लिए जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया जा रहा है. जिसमें एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर, लैपटॉप सहित अन्य ट्रेकिंग उपकरण लगाए जा रहे हैं. यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे एक्टिव रहेगा. जिसमें कर्मियों की तैनाती की जाएगी. उम्मीद है कि एक अगस्त से इसका विधिवत शुभारंभ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: टिहरी पुलिस के मुरीद हुए विदेशी मेहमान, पत्र भेजकर की प्रशंसा

टिहरी पर नजर रखेगी तीसरी आंख

टिहरी: जिले में टिहरी पुलिस की ओर से संवेदनशील स्थानों और चौराहों पर 50 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. ट्रैफिक जाम, अपराध अनावरण, यातायात व्यवस्था और चोरी की घटनाओं की निगरानी के लिए यह कैमरे अहम भूमिका निभाएंगे. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में पुलिस इसके लिए कंट्रोल रूम तैयार कर रही है.

शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं का खुलासा करने और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए टिहरी पुलिस नगर के प्रवेश द्वार डायजर से ढुंगीधार के बीच करीब 20 से 25 स्थानों पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगा रही है. इन दिनों कैमरा इंस्टॉलेशन का कार्य चल रहा है. पुलिस की ओर से डायजर के अलावा कलेक्ट्रेट तिराहा, हनुमान चौक, साईं चौक, गणेश चौक, मधुबन तिराहा, मोलधार, एच ब्लॉक आंचल डेयरी क्षेत्र, पोस्ट ऑफिस तिराहा, स्टेडियम, ढूंगीधार, बस अड्डा सहित संवेदनशील स्थानों पर करीब 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.

पहले भी नगर पालिका और कोतवाली पुलिस ने कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, लेकिन यह नाकाफी साबित हुए हैं. अब पुलिस मुख्यालय की ओर से एडवांस टेक्नोलॉजी के कैमरे लगाए जा रहे हैं. एक कैमरे की हवाई रेंज 50 मीटर से अधिक है. जिससे यह कैमरा चौराहों पर होने वाले रोड एक्सीडेंट, ट्रैफिक जाम सहित अन्य गतिविधियों को आसानी से रिकॉर्ड करेगा.
ये भी पढ़ें: पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वालों को मिला 'हरेला सम्मान', CM धामी ने रोपे पौधे

एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कैमरों के लिए जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया जा रहा है. जिसमें एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर, लैपटॉप सहित अन्य ट्रेकिंग उपकरण लगाए जा रहे हैं. यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे एक्टिव रहेगा. जिसमें कर्मियों की तैनाती की जाएगी. उम्मीद है कि एक अगस्त से इसका विधिवत शुभारंभ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: टिहरी पुलिस के मुरीद हुए विदेशी मेहमान, पत्र भेजकर की प्रशंसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.