ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर खाई में गिर रही थी बस, पैराफिट से टकराने की वजह से बची 34 लोगों की जान - आलवेदर रोड कटिंग

हरिद्वार से गंगोत्री जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस का पिछला पहिया सड़क किनारे बने पैराफिट पर अचानक रुक गया. बस में 34 यात्री सवार थे. इस घटना से ऑल वेदर रोड के निर्माण में लगी कंपनी पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.

पैराफिट से टकराई बस में बाल-बाल बचे 34 यात्री.
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 11:02 PM IST

Updated : Sep 14, 2019, 12:19 PM IST

धनौल्टी: गंगोत्री नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टला. इस दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर खाई में जाने लगी, तभी बस का टायर सड़क किनारे पैराफिट में फंसा गया. जिस वजह से बस में सवार 34 यात्रियों की जान बच गई.

यह भी पढ़े: भोपालः गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो नावों के पलटने से 11 लोगों की मौत

दरअसल, एनएच-94 पर ऑल वेदर रोड निर्माण में लगी कंपनी ने कंडीसौड़ तहसील के स्यांसू के पास नली नामे तोक में पहाडों से कटिंग कर मलबा हाईवे पर ही डाल दिया है. जिससे सड़क पूरी तरह से संकरी हो गई है. मलबा नहीं उठाने और पानी छिड़काव नहीं होने के कारण भारी मात्रा में धूल उड़ने से चालक को सड़क का सही अनुमान नहीं लग पाया. जिससे बस की तेल टंकी व कमानी पैराफिट से टकरा गई और बस के कमानी का बोल्ट टूट जाने से बस एक तरफ सड़क से बाहर निकल गई.

पैराफिट से टकराई बस में बाल-बाल बचे 34 यात्री.

यह भी पढ़े: डॉक्टर दंपति ने मेडिकल कंपनी के नाम पर सहकर्मियों को लगाया लाखों का चूना, फरार

बस के रुकने से हाईवे लंबे समय तक बाधित रहा. साथ ही सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लगा रहा. वहीं, यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऐसे में मौके पर पहुंची बीआरओ व राजस्व पुलिस के द्वारा दो जेसीबी से बस को खींच कर सड़क पर लाया गया. जिसके बाद हाईवे खुल सका. वहीं इस घटना से बचने के बाद लोगों ने सड़क पर पानी का नियमित छिड़काव न होने व कटिंग का मलबा सड़क से न हटाने पर निर्माणदायी कंपनी के खिलाफ भारी आक्रोश जताया.

धनौल्टी: गंगोत्री नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टला. इस दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर खाई में जाने लगी, तभी बस का टायर सड़क किनारे पैराफिट में फंसा गया. जिस वजह से बस में सवार 34 यात्रियों की जान बच गई.

यह भी पढ़े: भोपालः गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो नावों के पलटने से 11 लोगों की मौत

दरअसल, एनएच-94 पर ऑल वेदर रोड निर्माण में लगी कंपनी ने कंडीसौड़ तहसील के स्यांसू के पास नली नामे तोक में पहाडों से कटिंग कर मलबा हाईवे पर ही डाल दिया है. जिससे सड़क पूरी तरह से संकरी हो गई है. मलबा नहीं उठाने और पानी छिड़काव नहीं होने के कारण भारी मात्रा में धूल उड़ने से चालक को सड़क का सही अनुमान नहीं लग पाया. जिससे बस की तेल टंकी व कमानी पैराफिट से टकरा गई और बस के कमानी का बोल्ट टूट जाने से बस एक तरफ सड़क से बाहर निकल गई.

पैराफिट से टकराई बस में बाल-बाल बचे 34 यात्री.

यह भी पढ़े: डॉक्टर दंपति ने मेडिकल कंपनी के नाम पर सहकर्मियों को लगाया लाखों का चूना, फरार

बस के रुकने से हाईवे लंबे समय तक बाधित रहा. साथ ही सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लगा रहा. वहीं, यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऐसे में मौके पर पहुंची बीआरओ व राजस्व पुलिस के द्वारा दो जेसीबी से बस को खींच कर सड़क पर लाया गया. जिसके बाद हाईवे खुल सका. वहीं इस घटना से बचने के बाद लोगों ने सड़क पर पानी का नियमित छिड़काव न होने व कटिंग का मलबा सड़क से न हटाने पर निर्माणदायी कंपनी के खिलाफ भारी आक्रोश जताया.

Intro: पैराफिट पर रूकी बस बाल बाल बची 34 यात्रियों की जान
Body:

धनोल्टी( टिहरी)

स्लग-NH-94 पर सड़क किनारे बने पैराफिट से बाल बाल बचें 34 यात्री

एंकर-हरिद्वार से गंगोत्री जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस पर सवार 34 यात्री उस समय बाल बाल बच गये जब परिवहन निगम की बस का पिछला टायर सड़क किनारे बने पैराफिट मे फंसकर बस रूक गई
बताते चले NH-94 पर आलवेदर रोड कटिंग के जमा मलवे के कारण कण्डीसौड़ तहसील के स्याँसू के पास नली नामे तोक में उत्तराखंड परिवहन निगम की हरिद्वार से गंगोत्री जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई।बस में 34 यात्री सवार थे।
आलवेदर रोड निर्माण में लगी ठेकेदार कम्पनी द्वारा पहाडी़ से कटिंग कर मलवा हाईवे पर जमा कर सड़क बिल्कुल संकरी कर दी गई है।मलवा नहीं उठाने और पानी छिड़काव नहीं होने के कारण भारी धूल से चालक को सड़क का सही अनुमान नहीं लग पाया जिससे बस की तेल टंकी व कमानी पैराफिट से टकरा गई और बस के कमानी का बोल्ट टूट जाने से।बस एक तरफ सड़क से बाहर निकल गई शुक्र है कि बस का पिछला पहिया सड़क किनारे बने पैराफिट पर रूक गया जिससे हाईवे बाधित होने से मार्ग के दोनो ओर लम्बा जाम लग गया व यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पडा़। मौके पर पहुँचे बी आर ओ व राजस्व पुलिस के द्वारा दो जेसीबी से बस को खींच कर किनारे करने के बाद हाईवे खुल पाया।
लोगों ने सड़क पर पानी का नियमित छिड़काव न होने व कटिगं का मलवा सड़क से न हटाने पर निर्माणदायी कम्पनी के खिलाफ भारी आक्रोश जताया

बाईट -बस चालक

बस यात्री


Conclusion:हरिद्वार से गंगोत्री जा रही थी उत्तराखंड परिवहन निगम की बस

बस में 34 यात्री थे सवार सकरे मार्ग व भारी मार्ग पर भारी धूल के कारण पैराफिट से टकरायी बस

दो जे सी बी मशीनों से खीचा गया बस को

हाइवे बन्द होने से परेशान रहे चारधाम व स्थानीय यात्री
Last Updated : Sep 14, 2019, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.