प्रतापनगर : प्रदेश में लॉकडाउन के 70 दिन बाद 24 नेपाली मजदूरों की वतन वापसी हुई. नेपाली नागरिक लगातार भारत सरकार से अपने वतन वापस जाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद नेपाली मूल के मजदूरों को प्रशासन ने नेपाल जाने की अनुमति दे दी है.
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लागू किया गया. हालांकि, इनदिनों अब केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में कुछ छूटें भी दी हैं. वहीं, लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड के प्रतापनगर में फंसे नेपाली मूल के प्रवासी लगातार भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगा रहे थे. ऐसे में 70 दिन बाद इन नेपाली मजदूरों को स्थानीय प्रशासन ने जाने की अनुमति दी है. जिसके बाद 24 नेपालियों को मंगलवार देर शाम नेपाल के लिए रवाना कर दिया गया है. प्रवासी मजदूरों ने नेपाल जाते वक्त घर जाने की खुशी जताई तो साथ ही खाली हाथ घर लौटने पर दुख भी व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: 39 लोगों के लिए गए सैंपल, 2 की रिपोर्ट नेगेटिव
मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते उनका रोजगार छिन गया है. ऐसे में वह बिना काम के कितने दिन बाहर अपना गुजरा चला सकते हैं ये कहना मुश्किल है. ऐसे वक्त में उनके हाथ खाली हैं और उन्हें मजबूर होकर घर लौटना पड़ रहा है. लेकिन उन्हें अपन घर जाने की खुशी थी है.