टिहरी: खराब मौसम के चलते हेरिटेज एविएशन के दो हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. केदारनाथ से सहस्त्रधारा हेलीपैड जा रहे दोनों हेलीकॉप्टरों के पायलट ने खराब मौसम के कारण हटवाल गांव और मझगांव में लैंडिंग करवानी पड़ी. वहीं, दोनों पायलट सुरक्षित हैं.
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट और सहस्त्रधारा हेलीपैड देहरादून में मौसम खराब होने के कारण दोनों हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. खराब मौसम के चलते दोनों पायलटों ने हटवाल गांव और मझगांव वीरनगर में हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग करवाई. बता दें कि दोनों गांव के बीच 4-5 किमी की दूरी है.
ये भी पढ़ें: मंदिर से लौट रहे हरियाणा के श्रद्धालुओं की VAN पेड़ से टकराई, 'देवदूत' बन पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष
इनमे से हेलीकॉप्टर संख्या VT- HEX की हटवाल गांव में शाम लगभग 05:50 पर लैंडिंग हुई. उसके पायलट को सहस्त्रधारा हेलीपैड से मौसम की सही जानकारी प्राप्त होने पर हटवाल गांव से टेकऑफ हो गया था.
वहीं, हेलीकॉप्टर संख्या VT-HFX की इमरजेंसी लैंडिंग मझगांव के आलू के खेत में शाम 06:00 बजे हुई थी. सहस्त्रधारा हेलीपैड देहरादून में मौसम साफ होने की जानकारी पायलट को प्राप्त होने पर लगभग 7 बजे सहस्त्रधारा हेलीपैड के लिए टेकऑफ हुआ.