ETV Bharat / state

खराब मौसम के चलते 2 हेलीकॉप्टरों की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट सुरक्षित

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट और सहस्त्रधारा हेलीपैड देहरादून में मौसम खराब होने के कारण दोनों हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. वहीं, दोनों पायलट सुरक्षित हैं.

2 हेलीकॉप्टरों की हुई इमरजेंसी लैंडिंग.
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 7:12 AM IST

टिहरी: खराब मौसम के चलते हेरिटेज एविएशन के दो हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. केदारनाथ से सहस्त्रधारा हेलीपैड जा रहे दोनों हेलीकॉप्टरों के पायलट ने खराब मौसम के कारण हटवाल गांव और मझगांव में लैंडिंग करवानी पड़ी. वहीं, दोनों पायलट सुरक्षित हैं.

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट और सहस्त्रधारा हेलीपैड देहरादून में मौसम खराब होने के कारण दोनों हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. खराब मौसम के चलते दोनों पायलटों ने हटवाल गांव और मझगांव वीरनगर में हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग करवाई. बता दें कि दोनों गांव के बीच 4-5 किमी की दूरी है.

ये भी पढ़ें: मंदिर से लौट रहे हरियाणा के श्रद्धालुओं की VAN पेड़ से टकराई, 'देवदूत' बन पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष

इनमे से हेलीकॉप्टर संख्या VT- HEX की हटवाल गांव में शाम लगभग 05:50 पर लैंडिंग हुई. उसके पायलट को सहस्त्रधारा हेलीपैड से मौसम की सही जानकारी प्राप्त होने पर हटवाल गांव से टेकऑफ हो गया था.

वहीं, हेलीकॉप्टर संख्या VT-HFX की इमरजेंसी लैंडिंग मझगांव के आलू के खेत में शाम 06:00 बजे हुई थी. सहस्त्रधारा हेलीपैड देहरादून में मौसम साफ होने की जानकारी पायलट को प्राप्त होने पर लगभग 7 बजे सहस्त्रधारा हेलीपैड के लिए टेकऑफ हुआ.

टिहरी: खराब मौसम के चलते हेरिटेज एविएशन के दो हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. केदारनाथ से सहस्त्रधारा हेलीपैड जा रहे दोनों हेलीकॉप्टरों के पायलट ने खराब मौसम के कारण हटवाल गांव और मझगांव में लैंडिंग करवानी पड़ी. वहीं, दोनों पायलट सुरक्षित हैं.

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट और सहस्त्रधारा हेलीपैड देहरादून में मौसम खराब होने के कारण दोनों हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. खराब मौसम के चलते दोनों पायलटों ने हटवाल गांव और मझगांव वीरनगर में हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग करवाई. बता दें कि दोनों गांव के बीच 4-5 किमी की दूरी है.

ये भी पढ़ें: मंदिर से लौट रहे हरियाणा के श्रद्धालुओं की VAN पेड़ से टकराई, 'देवदूत' बन पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष

इनमे से हेलीकॉप्टर संख्या VT- HEX की हटवाल गांव में शाम लगभग 05:50 पर लैंडिंग हुई. उसके पायलट को सहस्त्रधारा हेलीपैड से मौसम की सही जानकारी प्राप्त होने पर हटवाल गांव से टेकऑफ हो गया था.

वहीं, हेलीकॉप्टर संख्या VT-HFX की इमरजेंसी लैंडिंग मझगांव के आलू के खेत में शाम 06:00 बजे हुई थी. सहस्त्रधारा हेलीपैड देहरादून में मौसम साफ होने की जानकारी पायलट को प्राप्त होने पर लगभग 7 बजे सहस्त्रधारा हेलीपैड के लिए टेकऑफ हुआ.

Intro:Summary टिहरी धनोल्टी
17-06-2019 को दो हेलीकॉप्टर जो केदारनाथ से सहस्त्रधारा हैलीपैड के लिए टेकऑफ होकर जा रहे थे, तथा दोनों हेलीकॉप्टर Haritage Aviation कंपनी के थे एवम उनके नम्बर क्रमशः VT-HFX ,VT-HEX है। इन हेलीकॉप्टर को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट और सहस्त्रधारा हैलीपैड देहरादून में मौसम खराब होने के कारण Precautionary Landing हटवाल गांव एवंम मझगांव वीरनगर सत्यों चौकी क्षेत्र में पायलटों के द्वारा कराई गयी।

Body:दोनो गांव के मध्य 4-5 कि0मी0 की दूरी का अंतराल है इनमे से हेलीकॉप्टर संख्या VT- HEX की Precautionary landing हटवाल गांव में समय करीब 17:50 बजे हुई थी।उसके पायलट को सहस्त्रधारा हैलीपैड से मौसम की सही जानकारी प्राप्त होने पर वह तुरंत ही हटवाल गांव से टेकऑफ हो गया था।
Conclusion:और हेलीकॉप्टर संख्या VT-HFX की Precautionary Landing शैलेंद्र डबरियाल निवासी मझगांव के आलू के खेत मे समय करीब 18:00 बजे हुई थी हैलीकॉप्टर सुनहरे काले रंग का था।इसके पायलट कैप्टन ग़ोयल है। सहस्त्रधारा हैलीपैड देहरादून में मौसम साफ होने की जानकारी पायलट को प्राप्त होने पर समय करीब 19:00 बजे सहस्त्रधारा हैलीपैड के लिए टेकऑफ हुआ। एवम हेलीकॉप्टर संख्या VT-HFX में केवल पायलट ही थे। दोनों हेलीकॉप्टर क्रमशः 15 मिनट व 01 घंटे तक हटवाल गांव व मझगांव रूके थे । सहस्त्रधारा हैलीपैड पर सकुशल लैंड कर चुके हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.