ETV Bharat / state

भारी बारिश से घनसाली में ढहा मकान, 15 बकरियां मरी - 15 बकरियां मरी और 8 घायल

घनसाली में भारी बारिश से एक मकान का कुछ हिस्सा ढह गया. जिसकी 15 बकरियों की मौत हो गई. जबकि 8 बकरियां घायल हो गई.

15 goats died due to house collapse
15 बकरियां मरी और 8 घायल
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 9:23 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 10:50 PM IST

टिहरी: लगातार हो रही बारिश से घनसाली के बाल गंगा घाटी की आरगढ़ पट्टी अंतर्गत ग्राम पंचायत घैरका में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, इस हादसे में 15 बकरियां मर गई. जबकि 8 बकरियां घायल हो गई.

भारी बारिश में घैरका गांव में राकेश चौहान का मकान ढह गया. इसकी वजह से 15 बकरियों की मलबे में दबकर मर गई. गनीमत रही कि राकेश चौहान का परिवार बाल-बाल बच गया. मकान का एक हिस्सा जमीदोंज होने से आठ बकरियां भी घायल हो गई. जिसकी सूचना घैरका ग्राम प्रधान मनोज रतूड़ी ने दी.

ये भी पढ़ें: देवदूत बनी SDRF, उफनते गदरे में फंसे करीब 30 लोगों की बचाई जान

प्रधान ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण विकासखंड भिलंगना की ग्राम पंचायत घैरका पट्टी में एक आवासीय भवन ढह गया. भवन के एक हिस्से में बकरियां रहती थी. मलबे में दबकर 15 बकरियां मर गई. जबकि 8 बकरियां घायल हो गई हैं.

राजस्व उप निरीक्षक दल्ला धर्मानंद ममगाईं ने मामले की पुष्टि की. राजस्व विभाग और पशुपालन विभाग द्वारा तत्काल मौके पर जायजा लेने पहुंचा. मृत बकरियों का पंचनामा भर कर आगे की कार्रवाई की गई.

टिहरी: लगातार हो रही बारिश से घनसाली के बाल गंगा घाटी की आरगढ़ पट्टी अंतर्गत ग्राम पंचायत घैरका में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, इस हादसे में 15 बकरियां मर गई. जबकि 8 बकरियां घायल हो गई.

भारी बारिश में घैरका गांव में राकेश चौहान का मकान ढह गया. इसकी वजह से 15 बकरियों की मलबे में दबकर मर गई. गनीमत रही कि राकेश चौहान का परिवार बाल-बाल बच गया. मकान का एक हिस्सा जमीदोंज होने से आठ बकरियां भी घायल हो गई. जिसकी सूचना घैरका ग्राम प्रधान मनोज रतूड़ी ने दी.

ये भी पढ़ें: देवदूत बनी SDRF, उफनते गदरे में फंसे करीब 30 लोगों की बचाई जान

प्रधान ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण विकासखंड भिलंगना की ग्राम पंचायत घैरका पट्टी में एक आवासीय भवन ढह गया. भवन के एक हिस्से में बकरियां रहती थी. मलबे में दबकर 15 बकरियां मर गई. जबकि 8 बकरियां घायल हो गई हैं.

राजस्व उप निरीक्षक दल्ला धर्मानंद ममगाईं ने मामले की पुष्टि की. राजस्व विभाग और पशुपालन विभाग द्वारा तत्काल मौके पर जायजा लेने पहुंचा. मृत बकरियों का पंचनामा भर कर आगे की कार्रवाई की गई.

Last Updated : Aug 27, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.