टिहरीः कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के चलते देश के कोने-कोने में प्रवासी लोग फंस हुए हैं. सरकार धीरे-धीरे फंसे हुए लोगों को घर भेज रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार पौंटा साहिब में क्वॉरेटाइन पूरा कर चुके लोगों को रोडवेज की बसों के जरिए देहरादून लाई. देहरादून से 14 लोगों को उनके घर टिहरी और उत्तरकाशी भेजा गया. बस से टिहरी पहुंचे लोगों ने बताया कि उन्हें कागजी प्रक्रिया के लिए घंटों से रोका गया.
दरअसल, हरियाणा और पंजाब से आ रहे 14 लोगों को उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश की सीमा पौंटा साहिब के राहत शिविर में क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. एक महीने का क्वॉरेंटाइन पूरा होने के बाद उत्तराखंड सरकार, परिवहन निगम की बसों के जरिए इन्हें घर पहुंचा रही है. इसी कड़ी में 14 लोगों को लेकर एक बस टिहरी पहुंची. इस बस में 2 लोग टिहरी जिले और 12 उत्तरकाशी जिले के शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः छात्रों के भविष्य पर नेटवर्क की बाधा, कैसे होगी ऑनलाइन पढ़ाई
उत्तराखंड परिवहन निगम की ये बस इन लोगों को लेकर सुबह 11 बजे नई टिहरी पहुंच गई थी. लेकिन प्रशासन की धीमी कार्य प्रणाली के चलते इन लोगों को दो-तीन घंटे तक बस में बैठे रहना पड़ा. कागजी कार्रवाई करने में जिला प्रशासन की लेट-लतीफी भी देखने को मिली. बस में सवार उत्तरकाशी के चमन लाल ने कहा कि उन्होंने सुबह 6 बजे चाय पी थी और चाय पीने के बाद प्रशासन ने खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं की. जिस कारण वो भूख से परेशान हो गए.