ETV Bharat / state

Kedarnath में अभी भी जमी है पांच फीट बर्फ, एक महीने में हटाए गए सात किमी तक ग्लेशियर - रुद्रप्रयाग लेटेस्ट न्यूज

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है. केदारनाथ पैदल मार्ग से मजूदरों ने बर्फ हटा दी है. अब अन्य सामग्री केदारनाथ धाम आराम से जा सकती है. वहीं, रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 3:52 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 9:06 PM IST

Kedarnath में अभी भी जमी है पांच फीट बर्फ

रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियों के मद्देनजर मजदूरों की टीम केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ साफ करते हुये केदारनाथ पहुंच चुकी है. अब मजदूरों की टीम केदारनाथ के आस-पास पैदल मार्ग से बर्फ हटा रही है. हालांकि केदारनाथ धाम में अभी भी पांच फीट तक बर्फ जमी हुई है. वहीं केदारनाथ धाम सहित यात्रा मार्ग में बेहतर सफाई व्यवस्था को लेकर डीएम ने अधिकारियों की बैठक भी ली.

विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. जिला प्रशासन यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है. प्रशासन द्वारा लगाए गए मजदूरों ने एक माह के भीतर सात किमी पैदल मार्ग से बर्फ हटा दी है. मजदूरों ने दस फीट से अधिक बड़े-बड़े ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार किया है. प्रशासन के पचास मजदूरों की टीम पैदल मार्ग से बर्फ साफ करते हुये केदारनाथ पहुंच चुकी है.
पढ़ें- Kedarnath Yatra 2023: केदारपुरी में हर शाम हो रही बर्फबारी, यात्रा तैयारियों में मौसम बन रहा रोड़ा

केदारनाथ धाम में अभी भी पांच फीट तक बर्फ जमी हुई है. मजदूर बर्फ को काटकर केदारनाथ धाम जाने के लिए रास्ता तैयार करने में जुटे हुए हैं. धाम में बर्फबारी से भारी क्षति भी पहुंची है. यहां कई आवासीय भवन और पैदल मार्ग भी बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं. फिलहाल एक-दो दिन के भीतर धाम तक पूरी तरह पैदल मार्ग खुल जायेगा. इसके बाद आवश्यक सामग्री केदारनाथ पहुंचाई जायेगी.

वहीं दूसरी ओर केदारनाथ यात्रा मार्ग के साथ ही धाम में बेहतर सफाई को लेकर डीएम मयूर दीक्षित ने सुलभ इंटरनेशनल, नगर पालिका, नगर पंचायतों, जिला पंचायत सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें- Kedarnath Dham Yatra: केदारनाथ धाम मार्ग रहेगा स्वच्छ, स्थाई शौचालयों का होगा निर्माण

डीएम ने अधिकारियों से कहा कि यात्रा मार्ग और केदारनाथ धाम में स्वच्छता और साफ-सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. इसके लिए जो कार्मिक तैनात किये जाएंगे, उन कार्मिकों को उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए. यात्रा मार्ग और धाम में तैनात किए जाने वाले सभी पर्यावरण मित्रों के अनिवार्य रूप से परिचय-पत्र तैयार किए जाएं और सभी पर्यावरण मित्रों को वर्दी भी उपलब्ध कराई जाए.

इसके लिए उन्होंने रोस्टर के आधार पर कार्मिकों की तैनाती करने को कहा, ताकि यात्रा मार्ग में निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल के इंचार्ज से कहा कि यात्रा मार्ग व केदारनाथ धाम में तैयार किये जाने वाले शौचालयों का निर्माण तेजी से किया जाए. साथ ही यात्रा मार्ग से घोड़े-खच्चरों की लीद एवं कचरे के उचित निस्तारण की व्यवस्था भी की जाए. उन्होंने जिला पंचायत को सिरोहबगड़ से सोनप्रयाग तक बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त कार्मिकों की तैनाती करने को कहा. नगर पालिका को महिला शौचालयों में दरवाजे लगाने को कहा.

Kedarnath में अभी भी जमी है पांच फीट बर्फ

रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियों के मद्देनजर मजदूरों की टीम केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ साफ करते हुये केदारनाथ पहुंच चुकी है. अब मजदूरों की टीम केदारनाथ के आस-पास पैदल मार्ग से बर्फ हटा रही है. हालांकि केदारनाथ धाम में अभी भी पांच फीट तक बर्फ जमी हुई है. वहीं केदारनाथ धाम सहित यात्रा मार्ग में बेहतर सफाई व्यवस्था को लेकर डीएम ने अधिकारियों की बैठक भी ली.

विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. जिला प्रशासन यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है. प्रशासन द्वारा लगाए गए मजदूरों ने एक माह के भीतर सात किमी पैदल मार्ग से बर्फ हटा दी है. मजदूरों ने दस फीट से अधिक बड़े-बड़े ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार किया है. प्रशासन के पचास मजदूरों की टीम पैदल मार्ग से बर्फ साफ करते हुये केदारनाथ पहुंच चुकी है.
पढ़ें- Kedarnath Yatra 2023: केदारपुरी में हर शाम हो रही बर्फबारी, यात्रा तैयारियों में मौसम बन रहा रोड़ा

केदारनाथ धाम में अभी भी पांच फीट तक बर्फ जमी हुई है. मजदूर बर्फ को काटकर केदारनाथ धाम जाने के लिए रास्ता तैयार करने में जुटे हुए हैं. धाम में बर्फबारी से भारी क्षति भी पहुंची है. यहां कई आवासीय भवन और पैदल मार्ग भी बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं. फिलहाल एक-दो दिन के भीतर धाम तक पूरी तरह पैदल मार्ग खुल जायेगा. इसके बाद आवश्यक सामग्री केदारनाथ पहुंचाई जायेगी.

वहीं दूसरी ओर केदारनाथ यात्रा मार्ग के साथ ही धाम में बेहतर सफाई को लेकर डीएम मयूर दीक्षित ने सुलभ इंटरनेशनल, नगर पालिका, नगर पंचायतों, जिला पंचायत सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें- Kedarnath Dham Yatra: केदारनाथ धाम मार्ग रहेगा स्वच्छ, स्थाई शौचालयों का होगा निर्माण

डीएम ने अधिकारियों से कहा कि यात्रा मार्ग और केदारनाथ धाम में स्वच्छता और साफ-सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. इसके लिए जो कार्मिक तैनात किये जाएंगे, उन कार्मिकों को उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए. यात्रा मार्ग और धाम में तैनात किए जाने वाले सभी पर्यावरण मित्रों के अनिवार्य रूप से परिचय-पत्र तैयार किए जाएं और सभी पर्यावरण मित्रों को वर्दी भी उपलब्ध कराई जाए.

इसके लिए उन्होंने रोस्टर के आधार पर कार्मिकों की तैनाती करने को कहा, ताकि यात्रा मार्ग में निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल के इंचार्ज से कहा कि यात्रा मार्ग व केदारनाथ धाम में तैयार किये जाने वाले शौचालयों का निर्माण तेजी से किया जाए. साथ ही यात्रा मार्ग से घोड़े-खच्चरों की लीद एवं कचरे के उचित निस्तारण की व्यवस्था भी की जाए. उन्होंने जिला पंचायत को सिरोहबगड़ से सोनप्रयाग तक बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त कार्मिकों की तैनाती करने को कहा. नगर पालिका को महिला शौचालयों में दरवाजे लगाने को कहा.

Last Updated : Mar 14, 2023, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.