रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में भी अब दोपहर के समय गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. एक सप्ताह पहले तक केदारनाथ मंदिर के आगे पांच फीट तक बर्फ पड़ी थी, लेकिन अब मंदिर के आगे एवं रास्ते से भी बर्फ साफ हो गई है. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के बिना सुनसान नजर आ रहा है. दूर-दूर तक धाम में एक भी यात्री नहीं दिखाई दे रहा है. पिछले साल इन दिनों बाबा के दर्शनों के लिये प्रत्येक दिन 20 से 25 हजार यात्री पहुंचते थे.
बर्फ साफ होने के बाद केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू हो गये हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट शंकराचार्य गद्दीस्थल का निर्माण इन दिनों किया जा रहा है. इसके अलावा तीर्थ पुरोहितों के भवन और सरस्वती व मंदाकिनी नदी किनारे घाटों का निर्माण किया जा रहा है. पुजारियों के अलावा कुछ मजदूर एवं पुलिस के जवान ही धाम में मौजूद हैं. यात्रियों से भरा रहने वाला धाम इन दिनों वीरान पड़ा है. भक्तों को लाॅकडाउन समाप्त होने और यात्रा खुलने का इंतजार है.
बढ़ें- उत्तराखंड में लोक कलाकार बढ़ाएंगे 'रोजगार', बनेगा इलेक्ट्रॉनिक फोरम
वहीं, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि लाॅकडाउन और मौसम के खराब रहने से पुनर्निर्माण कार्य बंद हो गये थे, लेकिन अब मौसम के साफ होने पर निर्माण कार्यो में तेजी आ गई है. केदारनाथ धाम में शंकराचार्य समाधि स्थल, पुलिया और अन्य कार्य तेजी से किए जा रहे हैं.