ETV Bharat / state

MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद रुद्रप्रयाग पहुंचे अंगद बिष्ट, हुआ जोरदार स्वागत - MMA fighter Angad Bisht

MMA Fighter अंगद बिष्ट आज अपने गृह क्षेत्र रुद्रप्रयाग (MMA Fighter Angad Bisht reached Rudraprayag) पहुंचे. जहां अंगद बिष्ट का जोरदार स्वागत (Welcome to MMA Fighter Angad Bisht) किया गया. अंगद बिष्ट ने हाल में दुबई में आयोजित मिक्स मार्शल आर्ट एमएमए में वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती है.

Etv Bharat
MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद रुद्रप्रयाग पहुंचे अंगद बिष्ट
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 8:08 PM IST

रुद्रप्रयाग: मुख्य बाजार के रहने वाले युवा फाइटर अंगद बिष्ट (MMA Fighter Angad Bisht) के गृहक्षेत्र पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया. अंगद बिष्ट ने हाल ही में दुबई में हुई मिक्स मार्शल आर्ट एमएमए में वर्ल्ड चैम्पियनशिप (Mixed Martial Arts MMA World Championship) जीती है. उन्होंने इस कामयाबी के लिए अथक प्रयास किए. उनकी सफलता पर रुद्रप्रयाग जिले के साथ ही पूरे उत्तराखंड के लोगों ने खुशी व्यक्त की है. साथ ही पहाड़ी प्रदेश का पूरे विश्व में गौरव बढ़ाया है.

बता दें पिछले 8 सालों से मिक्स मार्शल आर्ट एमएमए में लगातार पसीना बहा रहे अंगद(MMA Fighter Angad Bisht) धीरे-धीरे नए-नए रिकार्ड हासिल कर रहे हैं. हाल ही में दुबई में हुए वल्र्ड चैम्पियनशिप में उन्होंने इजिफ्ट को हराते हुए बेल्ट जीती. अंगद 56 किलो में खेलते हैं. अंगद की कामयाबी पर रुद्रप्रयाग सहित उत्तराखंड के लोगों ने खुशी व्यक्त की. साथ ही उन्हें बधाई दी.
पढे़ं- फाइटिंग की दुनिया में गुरु-शिष्य मचा रहे धमाल, जानिए MMA Fighter अंगद और दिगंबर की कहानी

सोमवार को युवा फाइटर अंगद बिष्ट(MMA Fighter Angad Bisht) के साथ ही चमोली जिले के फाइटर दिगम्बर रावत रुद्रप्रयाग पहुंचे. यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने दोनों फाइटरों का पुष्प्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया. युवा फाइटर अंगद बिष्ट ने कहा रुद्रप्रयाग जनपद से निकलकर दुबई तक जाना, यह उनके लिए गर्व की बात है. पूरे उत्तराखण्ड का सहयोग उन्हें मिल रहा है, जिसके लिए वे धन्यवाद अदा करते हैं.

युवा फाइटर अंगद बिष्ट(MMA Fighter Angad Bisht) ने कहा पहाड़ के युवाओं का ध्यान आर्मी और होटल में जाने का रहता है, जबकि खेलों से भी युवा अपनी किस्मत को बदल सकते हैं. उन्होंने कहा पहाड़ी क्षेत्रों के युवा आर्थिकी के कारण स्पोर्टस की ओर नहीं जा पाते हैं. ऐसे में वह सरकार से चाहते हैं कि पलायन की समस्या को दूर करने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में स्पोर्टस एकेडमी का निर्माण किया जाए, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों के युवाओं को अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिल सके. उन्होंने कहा पहाड़ों में शुद्ध हवा, पानी और खान-पान होता है, जो फाइटर के लिए महत्वपूर्ण होता है.
पढे़ं- थाईलैंड मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता: उत्तराखंड के अनिल बिष्ट ने जीता गोल्ड मेडल

रुद्रप्रयाग: मुख्य बाजार के रहने वाले युवा फाइटर अंगद बिष्ट (MMA Fighter Angad Bisht) के गृहक्षेत्र पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया. अंगद बिष्ट ने हाल ही में दुबई में हुई मिक्स मार्शल आर्ट एमएमए में वर्ल्ड चैम्पियनशिप (Mixed Martial Arts MMA World Championship) जीती है. उन्होंने इस कामयाबी के लिए अथक प्रयास किए. उनकी सफलता पर रुद्रप्रयाग जिले के साथ ही पूरे उत्तराखंड के लोगों ने खुशी व्यक्त की है. साथ ही पहाड़ी प्रदेश का पूरे विश्व में गौरव बढ़ाया है.

बता दें पिछले 8 सालों से मिक्स मार्शल आर्ट एमएमए में लगातार पसीना बहा रहे अंगद(MMA Fighter Angad Bisht) धीरे-धीरे नए-नए रिकार्ड हासिल कर रहे हैं. हाल ही में दुबई में हुए वल्र्ड चैम्पियनशिप में उन्होंने इजिफ्ट को हराते हुए बेल्ट जीती. अंगद 56 किलो में खेलते हैं. अंगद की कामयाबी पर रुद्रप्रयाग सहित उत्तराखंड के लोगों ने खुशी व्यक्त की. साथ ही उन्हें बधाई दी.
पढे़ं- फाइटिंग की दुनिया में गुरु-शिष्य मचा रहे धमाल, जानिए MMA Fighter अंगद और दिगंबर की कहानी

सोमवार को युवा फाइटर अंगद बिष्ट(MMA Fighter Angad Bisht) के साथ ही चमोली जिले के फाइटर दिगम्बर रावत रुद्रप्रयाग पहुंचे. यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने दोनों फाइटरों का पुष्प्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया. युवा फाइटर अंगद बिष्ट ने कहा रुद्रप्रयाग जनपद से निकलकर दुबई तक जाना, यह उनके लिए गर्व की बात है. पूरे उत्तराखण्ड का सहयोग उन्हें मिल रहा है, जिसके लिए वे धन्यवाद अदा करते हैं.

युवा फाइटर अंगद बिष्ट(MMA Fighter Angad Bisht) ने कहा पहाड़ के युवाओं का ध्यान आर्मी और होटल में जाने का रहता है, जबकि खेलों से भी युवा अपनी किस्मत को बदल सकते हैं. उन्होंने कहा पहाड़ी क्षेत्रों के युवा आर्थिकी के कारण स्पोर्टस की ओर नहीं जा पाते हैं. ऐसे में वह सरकार से चाहते हैं कि पलायन की समस्या को दूर करने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में स्पोर्टस एकेडमी का निर्माण किया जाए, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों के युवाओं को अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिल सके. उन्होंने कहा पहाड़ों में शुद्ध हवा, पानी और खान-पान होता है, जो फाइटर के लिए महत्वपूर्ण होता है.
पढे़ं- थाईलैंड मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता: उत्तराखंड के अनिल बिष्ट ने जीता गोल्ड मेडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.