रुद्रप्रयागः कोरोना वॉरियर्स सम्मान राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में विपिन झिंक्वाण ने पहला स्थान हासिल किया है. अनूप नेगी पेशे से शिक्षक हैं. यह ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता स्वयंसेवी संस्था ए हैल्पिंग हार्ट फाउंडेशन जयपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर कराई थी.
वैश्विक महामारी के दौरान समाज के प्रति निष्ठा से कार्य कर रहे कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी. इसमें देशभर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में सभी ने बेहतर कला का प्रदर्शन किया. रुद्रप्रयाग के शिक्षक विपिन झिंक्वाण ने शानदार और उत्कृष्ट कला का हुनर दिखाते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर रुद्रप्रयाग ही नहीं उत्तराखंड का भी गौरव बढ़ाया है.
ये भी पढ़ेंः 'कुछ ही दिनु की बात च भैजी', कविताओं से जागरूक कर रही हैं उपासना
इस प्रतियोगिता में बिहार के रोहित कुमार द्वितीय और महाराष्ट्र की स्नेहा कोल्हे तीसरे स्थान पर रहीं. इसके साथ ही उत्तराखंड के यश नेगी 11वें, मुकेश चान्याल 13वें और अंजली 15वें स्थान पर रहीं. विपिन की इस सफलता पर अनूप नेगी स्कूल प्रशासन, रुद्रप्रयाग के विभिन्न संगठनों, शिक्षकों, चित्रकला प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने बधाई दी है.