रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत खांकरा में सुरंग निर्माण किया जा रहा है. जिसके कारण हो रहे विस्फोट और क्रशर के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए कार्य को बंद कराया है. साथ ही लोगों ने कार्य स्थल संपर्क मार्ग पर तीन घंटे तक धरना भी दिया.
बता दें कि शुक्रवार सुबह पूर्व प्रधान नरेंद्र प्रसाद ममगाईं और सामााजिक कार्यकर्ता बुद्धिबल्लभ ममगाईं के नेतृत्व में ग्रामीण कार्यस्थल पर पहुंचे. उन्होंने रेल लाइन के लिए सुरंग निर्माण में विस्फोट करने और क्रशर लगाने का जमकर विरोध किया. उन्होंने नारेबाजी कर मौके पर ही कार्य को बंद करा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि वे रेल लाइन परियोजना का विरोध नहीं कर रहे हैं. जिस तरह से मानकों का उल्लंघन कर कार्यदायी संस्था द्वारा बस्ती के समीप सुरंग निर्माण में विस्फोट का इस्तेमाल किया जा रहा है, वो सही नहीं है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र : BJP-शिवसेना गठबंधन ने सत्ता बरकरार रखी, मजबूत हुआ विपक्ष
कार्यदायी संस्था द्वारा देर रात तक किए जा रहे विस्फोटों के कारण आवासीय भवनों में कंपन हो रहे हैं. जिससे लोग भयभीत हो रहे हैं. साथ ही बस्ती से 50 मीटर की दूरी पर क्रशर लगाया गया है. जिससे उड़ रही धूल से बीमारी का खतरा पैदा हो रहा है. उन्होंने भारत सरकार व आरबीएनएल पर बिना नीति के पहाड़ में रेल लाइन निर्माण का आरोप भी लगाया है.
उन्होंने कहा कि भूमि अधिगृहित कर प्रभावितों का मुआवजा तक सीमित कर दिया गया है. उनके लिए परियोजना में रोजगार का कोई प्रावधान नहीं है. इसके बाद ग्रामीणों ने बदरीनाथ हाईवे से कार्यस्थल तक बनाई गई सड़क पर सांकेतिक धरना भी दिया. ग्रामीणों का कहना है कि कार्यदायी संस्था ने अगर दोबारा कार्य शुरू किया तो फिर से धरना दिया जाएगा.