ETV Bharat / state

12 से 16 अप्रैल तक अगस्त्यमुनि में लगेगा वैशाखी मेला - शासन-प्रशासन से लिया जायेगा पूरा सहयोग

रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में 12 से 16 अप्रैल तक वैशाखी मेला लगेगा. कोविड-19 की गाइड लाइंस के अनुसार मेला का आयोजन होगा. मेला इस बार तीन दिन की जगह पांच दिन चलेगा.

Baisakhi fair
बैशाखी मेला
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 11:14 AM IST

अगस्त्यमुनि: धार्मिक एवं पौराणिक वैशाखी मेले को पांच दिन तक मनाने के लिये स्थानीय लोगों ने पहल की है. मेले के आयोजन के लिये नगर पंचायत सभागार में बैठक की गयी जिसमें एक तदर्थ समिति बनाई गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने कहा कि अगस्त्यमुनि में सदियों से वैशाखी मेला लगता है. जिसका धार्मिक और पौराणिक महत्व है. यह स्वस्फूर्त मेला है, जिसमें दूर-दराज से ग्रामीण पवित्र मन्दाकिनी में स्नान कर मुनि महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लेने आते हैं. उन्होंने मेला समिति को आश्वस्त किया कि मेले के आयोजन में नगर पंचायत पूरा सहयोग करेगी.

ये भी पढ़ें: कुमाऊं की सुप्रसिद्ध खड़ी होली का आगाज, परंपरा है बेहद खास

मेला समिति के सचिव हर्षवर्धन बेंजवाल ने कहा कि पूर्व में तत्कालीन प्रधानों ने शासन-प्रशासन के सहयोग से इसे भव्य स्वरूप देकर तीन दिवसीय किया था. लेकिन आपदा एवं चुनावों के कारण पिछले कई सालों से यह केवल खानापूर्ति के रूप में ही मनाया जा रहा था. इस साल मेले को भव्य स्वरूप प्रदान कर पांच दिवसीय बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बैठक में वक्ताओं ने मेला आयोजन को लेकर आने वाली कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनके समाधान का प्रयास किया. वहीं कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मेले के आयोजन पर सहमति बनी. बैठक में मेले की आय और व्यय पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसे पांच दिवसीय 12 से 16 अप्रैल तक मनाने का निर्णय लिया. बैठक में पांच दिवसीय मेले को लेकर एक तदर्थ समिति का भी गठन किया. सचिव हर्षवर्धन बेंजवाल, संयोजक विक्रम नेगी, सह संयोजक व्यापार संघ और अध्यक्ष नवीन बिष्ट को बनाया गया है. कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी नगन पंचायत सभासद उमा प्रसाद भट्ट को दी गई है. उपाध्यक्ष हरीश गुसाईं, राजेश बगवाड़ी, रमेश बेंजवाल, पृथ्वीपाल रावत, राजेन्द्र भण्डारी, बलबीर लाल, त्रिभुवन नेगी, सहसचिव सभासद दिनेश बेंजवाल, राजेश नेगी, भूपेन्द्र राणा बनाये गये हैं.

बैठक में पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश बेंजवाल, प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी, मेला समिति के सचिव हर्षवर्धन बेंजवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, राजेश बगवाड़ी, सावन नेगी शामिल हुए.

अगस्त्यमुनि: धार्मिक एवं पौराणिक वैशाखी मेले को पांच दिन तक मनाने के लिये स्थानीय लोगों ने पहल की है. मेले के आयोजन के लिये नगर पंचायत सभागार में बैठक की गयी जिसमें एक तदर्थ समिति बनाई गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने कहा कि अगस्त्यमुनि में सदियों से वैशाखी मेला लगता है. जिसका धार्मिक और पौराणिक महत्व है. यह स्वस्फूर्त मेला है, जिसमें दूर-दराज से ग्रामीण पवित्र मन्दाकिनी में स्नान कर मुनि महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लेने आते हैं. उन्होंने मेला समिति को आश्वस्त किया कि मेले के आयोजन में नगर पंचायत पूरा सहयोग करेगी.

ये भी पढ़ें: कुमाऊं की सुप्रसिद्ध खड़ी होली का आगाज, परंपरा है बेहद खास

मेला समिति के सचिव हर्षवर्धन बेंजवाल ने कहा कि पूर्व में तत्कालीन प्रधानों ने शासन-प्रशासन के सहयोग से इसे भव्य स्वरूप देकर तीन दिवसीय किया था. लेकिन आपदा एवं चुनावों के कारण पिछले कई सालों से यह केवल खानापूर्ति के रूप में ही मनाया जा रहा था. इस साल मेले को भव्य स्वरूप प्रदान कर पांच दिवसीय बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बैठक में वक्ताओं ने मेला आयोजन को लेकर आने वाली कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनके समाधान का प्रयास किया. वहीं कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मेले के आयोजन पर सहमति बनी. बैठक में मेले की आय और व्यय पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसे पांच दिवसीय 12 से 16 अप्रैल तक मनाने का निर्णय लिया. बैठक में पांच दिवसीय मेले को लेकर एक तदर्थ समिति का भी गठन किया. सचिव हर्षवर्धन बेंजवाल, संयोजक विक्रम नेगी, सह संयोजक व्यापार संघ और अध्यक्ष नवीन बिष्ट को बनाया गया है. कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी नगन पंचायत सभासद उमा प्रसाद भट्ट को दी गई है. उपाध्यक्ष हरीश गुसाईं, राजेश बगवाड़ी, रमेश बेंजवाल, पृथ्वीपाल रावत, राजेन्द्र भण्डारी, बलबीर लाल, त्रिभुवन नेगी, सहसचिव सभासद दिनेश बेंजवाल, राजेश नेगी, भूपेन्द्र राणा बनाये गये हैं.

बैठक में पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश बेंजवाल, प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी, मेला समिति के सचिव हर्षवर्धन बेंजवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, राजेश बगवाड़ी, सावन नेगी शामिल हुए.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.