रुद्रप्रयागः जखोली विकासखंड की जनता के लिए खुशखबरी है. जी हां, स्वास्थ्य केंद्र जखोली में अल्ट्रासाउंड मशीन को स्थापित कर दिया गया है. जिससे अब मरीजों को पचास से साठ किमी की दौड़ लगाकर जिला चिकित्सालय नहीं आना पड़ेगा. वहीं, सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन लगने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है.
सीएचसी अस्पताल जखोली में अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया. विकासखंड मुख्यालय के अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन न होने के कारण बीमार जनता और गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड परीक्षण कराने के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग आना पडता था, जिससे दूर-दराज के लोगों को काफी दिक्कतें होती थी. क्षेत्रीय जनता भी बीते लंबे समय से अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की मांग कर रही थी. जो अब पूरी हो गई है.
ये भी पढ़ेंः न मास्क, न दो गज की दूरी, कोरोना को 'दावत' देने की तैयारी पूरी, फिर होगी सख्ती
सीएचसी जखोली में अल्ट्रासाउंड मशीन लगने के बाद स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. इस अवसर पर विधायक भरत चौधरी ने कहा कि क्षेत्र वासियों की अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की मांग पूरी हो गई है. इसका फायदा क्षेत्र वासियों को विशेषकर गर्भवती महिलाओं को मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है. अभी क्षेत्र में बहुत सारे सुधार करने की जरूरत है, जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले. उन्होंने कहा की जल्द ही नए डॉक्टर जिले को मिलेंगे, जहां डॉक्टरों की कमी है, वहां डाक्टरों की तैनाती की जाएगी.