रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के दौरान चिरबासा में हादसा हुआ. एक बुजुर्ग यात्री के सिर में पत्थर गिरने से वह गंभीर घायल हो गया. एसडीआरएफ की टीम घायल व्यक्ति का रेस्क्यू कर गौरीकुड लायी. घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया. वहीं दूसरी ओर रामबाड़ा के पास एक युवती अपना संतुलन खोने के कारण नदी में गिर गई. इस दौरान ड्यूटी में तैनात डीडीआरएफ एवं वाईएमएफ के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से युवती को सकुशल बचाया.
बुधवार को केदारनाथ यात्रा पर जा रहे बुजुर्ग यात्री पुराण चंद्र भूयान उम्र 60 पुत्र जोगेंद्र भूयान, निवासी जोबरा मलहा साही कटक ओडिशा के सिर में चिरबासा में पत्थर गिर गया. सिर में पत्थर गिरने से बुजुर्ग यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने सूचना एसडीआरएफ को दी.
एसडीआरएफ टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरण सहित घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई. घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने देखा कि बुजुर्ग श्रद्धालु के सिर में पत्थर लगने से वह घायल हैं. टीम घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर गौरीकुंड लायी. गौरीकुंड से 108 एम्बुलेंस से तत्काल अस्पताल भिजवाया गया. टीम में निरीक्षक कर्ण सिंह, मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाश, आरक्षी सुभाष चंद्र, आरक्षी जगदीश सिंह, आरक्षी किशोर बोहरा, आरक्षी शिव शंकर शामिल थे.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ की 18 किमी चढ़ाई से मिलेगी मुक्ति, जल्द बनने वाला है पीएम का ड्रीम रोपवे
वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी एक परिवार केदारनाथ धाम की यात्रा पर जा रहा था. परिवार की एक युवती अपना संतुलन खोने के कारण रामबाड़ा में नदी में गिरकर बहने लगी. उसी दौरान ड्यूटीरत डीडीआरएफ कार्मिक सुनील कुमार एवं वाईएमएफ कार्मिक मनोज ने युवती को नदी में गिरते देख लिया. स्थानीय लोगों एवं अन्य यात्रियों की सहायता से तत्काल कार्रवाई करते हुए युवती को सकुशल बचाया गया. इसके बाद युवती को भीमबली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार दिलाकर उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया. परिजनों की ओर से पुलिस परिवार का आभार प्रकट किया गया है.