ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: तबीयत बिगड़ने पर दो मरीजों को किया गया आइसोलेट, जांच के लिए भेजी गई रिपोर्ट - रुद्रप्रयाग न्यूज़

रुद्रप्रयाग में दो मरीजों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आइसोलेट किया गया है. जांच के लिए उनकी रिपोर्ट भेज दी गई है. वहीं, विदेश से पहुंचे कई लोगों की इंस्टीट्यूटशनल क्वारंटाइन की अवधि पूरी हो गई है.

rudraprayag
rudraprayag
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 7:14 PM IST

रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन ने एहतिहात बरतते हुए दो लोगों को आइसोलेशन में भर्ती कराया है. इसमें से एक की रिपोर्ट भेजी गई थी, जबकि एक रिपोर्ट भेजी जानी है. अभी तक जिले में कुल 10 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. क्वारंटान में रह रहे दो लोगों की तबीयत खराब होने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को कोटेश्वर माधवाश्रम स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया.

दो मरीजों को किया गया आइसोलेट

देशभर में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए बीते 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. बीते 26 से 28 मार्च तक देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले रुद्रप्रयाग जनपद के 4032 प्रवासी अपने गांवों में पहुंचे. स्वास्थ्य जांच के बाद इन लोगों को प्रशासन द्वारा होम क्वारंटाइन किया गया.

इस दौरान प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरा और नोडल अधिकारियों के माध्यम से भी गांवों में इन लोगों की नियमित निगरानी की गई. अब ये सभी लोग अपने होम क्वारंटीन की अवधि को पूरा कर चुके हैं. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि होम क्वारंटीन में रखे गए सभी लोगों ने अपनी अवधि पूरी कर ली है. लेकिन अगले एक सप्ताह तक इन्हें स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहने को कहा गया है.

दूसरी तरफ 28 मार्च से 31 मार्च तक चीन, जापान, थाईलैंड, मलेशिया आदि देशों से पहुंचे 194 प्रवासियों को रुद्रा कॉम्पलेक्स रुद्रप्रयाग, जीएमवीएन तिलवाड़ा और सचिन इंटरनेशनल होटल में इंस्टीट्यूटशनल क्वारंटीन किया गया था. इनमें से 126 लोग क्वारंटीन की अवधि पूरी कर चुके हैं. जबकि 68 लोग अब भी क्वारंटीन में रखे गए हैं.

पढ़े: उत्तराखंड: अन्नदाताओं को जल्द मिलेगी राहत, 15 अप्रैल को सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

अभी फिर से दो मरीजों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. दोनों मरीजों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई है. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल में तीन सौ आइसोलेशन बेड तैयार किए जा रहे हैं. अन्य अस्पतालों में भी इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं.

रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन ने एहतिहात बरतते हुए दो लोगों को आइसोलेशन में भर्ती कराया है. इसमें से एक की रिपोर्ट भेजी गई थी, जबकि एक रिपोर्ट भेजी जानी है. अभी तक जिले में कुल 10 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. क्वारंटान में रह रहे दो लोगों की तबीयत खराब होने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को कोटेश्वर माधवाश्रम स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया.

दो मरीजों को किया गया आइसोलेट

देशभर में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए बीते 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. बीते 26 से 28 मार्च तक देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले रुद्रप्रयाग जनपद के 4032 प्रवासी अपने गांवों में पहुंचे. स्वास्थ्य जांच के बाद इन लोगों को प्रशासन द्वारा होम क्वारंटाइन किया गया.

इस दौरान प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरा और नोडल अधिकारियों के माध्यम से भी गांवों में इन लोगों की नियमित निगरानी की गई. अब ये सभी लोग अपने होम क्वारंटीन की अवधि को पूरा कर चुके हैं. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि होम क्वारंटीन में रखे गए सभी लोगों ने अपनी अवधि पूरी कर ली है. लेकिन अगले एक सप्ताह तक इन्हें स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहने को कहा गया है.

दूसरी तरफ 28 मार्च से 31 मार्च तक चीन, जापान, थाईलैंड, मलेशिया आदि देशों से पहुंचे 194 प्रवासियों को रुद्रा कॉम्पलेक्स रुद्रप्रयाग, जीएमवीएन तिलवाड़ा और सचिन इंटरनेशनल होटल में इंस्टीट्यूटशनल क्वारंटीन किया गया था. इनमें से 126 लोग क्वारंटीन की अवधि पूरी कर चुके हैं. जबकि 68 लोग अब भी क्वारंटीन में रखे गए हैं.

पढ़े: उत्तराखंड: अन्नदाताओं को जल्द मिलेगी राहत, 15 अप्रैल को सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

अभी फिर से दो मरीजों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. दोनों मरीजों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई है. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल में तीन सौ आइसोलेशन बेड तैयार किए जा रहे हैं. अन्य अस्पतालों में भी इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं.

Last Updated : Apr 13, 2020, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.