रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में कोरोना बड़ी तेजी के साथ पैर पसार रहा है. रुद्रप्रयाग में हालात अभी काबू में थे, लेकिन दो मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है. यही कारण है कि शनिवार को जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोरोना के मद्देनजर जिले के कई इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया.
इस दौरान जिलाधिकारी सबसे पहले सिरोबगड़ गए. इसके अलावा उन्होंने जवाड़ी बाइपास, मुख्य बाजार और मेन मार्केट समेत कई इलाकों का भी दौरा किया. जिलाधिकारी ने पुलिस को अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालने कराने को कहा है. इसके अलावा मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों का चालान काटने को कहा. कोविड की रोकथाम को लेकर सरकार की तरफ से जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उनका पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना का कहर, कुमाऊं से गढ़वाल तक जबरदस्त बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि दोपहर दो बजे के बाद आवश्यक प्रतिष्ठानों को छोड़कर सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करा दिए जाएं. जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि वे कोरोना काल में अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर न निकलें. मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ-साथ सामाजिक दूरी का आवश्यक रूप से पालन करें.
कोरोना से दो मरीजों की मौत
रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में कोरोना के मामले बढ़कर 483 हो गए हैं. शनिवार को 55 वर्षीय विमला देवी और 26 वर्षीय अभिषेक की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. हालांकि उन्हें पहले से भी बीमार होना बताया गया. मगर जिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीके शुक्ला ने बताया कि कोरोना से जिले के भीतर ये मौत के पहले मामले हैं.