रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर संगम बाजार स्थित सुरंग को बने 3 महीने का समय पूरा होने वाला है, लेकिन सुरंग पर से आवाजाही अभी तक शुरू नहीं हो पाई है. जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग और खंड लोक निर्माण विभाग ने संगम के ट्रीटमेंट के लिए 45 दिन का समय मांगा था. सुरंग पर से आवाजाही बंद होने के कारण रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में घंटों तक जाम की स्थित बनी रहती है. साथ ही वाहन चालकों को कई किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है.
रुद्रप्रयाग के संगम बाजार में केदारनाथ हाईवे पर 60 मीटर सुरंग का 21 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. एनएच विभाग ने 3 महीने पहले सुरंग पर आवाजाही रोक दी थी और ट्रीटमेंट का काम शुरू कराया था. लेकिन अभी तक सुरंग का ट्रीटमेंट पूरा नहीं हो पाया है. संभावना है कि सुरंग के ट्रीटमेंट का काम पूरा होने में अभी कुछ दिन और लगेंगे. उधर सुरंग के ट्रीटमेंट का पूरा ना होने से रुद्रप्रयाग के मुख्य बाजार में आए दिन जाम लगा रहता है.
ये भी पढ़ें: ई-कैबिनेट के लिए उत्तराखंड को मिलेगा अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस, CM ने दी बधाई
वहीं, मुख्य बाजार में बदरीनाथ हाईवे पर ऑलवेदर रोड का काम भी चल रहा है जो कि अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में बदरीनाथ की ओर से आने वाले वाहनों की वजह से मुख्य बाजार में घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है. इसके कारण रुद्रप्रयाग से केदारनाथ की ओर जाने वाले वाहनों को कई किलोमीटर की अतिरिक्त की दूरी तय करनी पड़ती है. लोक निर्मा विभाग ने सुरंग के ट्रीटमेंट के लिए 45 दिन का समय मांगा था, लेकिन ट्रीटमेंट का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र दुर्मी ताल पहुंचने वाले पहले मुख्यमंत्री, एक दर्जन विकास योजनाओं की घोषणा
वहीं, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल का कहना है कि जिला प्रशासन को जाम की समस्या से अवगत करा दिया गया है. सुरंग बंद होने से ट्रैफिक के संचालन में दिक्कतें हो रही हैं. उम्मीद है कि शीघ्र ही सुरंग के ट्रीटमेंट का कार्य पूर्ण हो जाएगा और लोगों को जाम के झाम से निजात मिल सकेगी.