रुद्रप्रयाग: वाहनों में ओवर लोडिंग किए जाने के साथ ही यात्रियों से अवैध किराया वसूलने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. इसी देखते हुए सोमवार को प्रशासन और परिवहन विभाग ने बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे के अलावा ब्रांच मोटरमार्गों पर संयुक्त जांच अभियान चलाया है. दरअसल, सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक लगी सटल वाहन सेवाएं भी 5 किमी का यात्रियों से 40 रूपए किराया वसूल रही हैं और वाहन में सवारियां भर-भरकर बैठाई जा रही हैं. जिस चलते यात्रियों में आक्रोश बना हुआ है.
बता दें कि ओवरलोडिंग के अलावा अवैध किराया वसूले जाने की शिकायत के बाद आज उप जिलाधिकारी सदर बृजेश तिवारी एवं संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने संयुक्त जांच अभियान चलाया. कोविड -19 के दृष्टिगत परिवहन विभाग द्वारा पूर्व में चालकों को सख्त हिदायत देते हुए वाहन में सवारी क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक न बैठाए जाने और निर्धारित दरों पर किराया लिए जाने के लिए कहा था, लेकिन इसके बावजूद भी वाहन चालक नहीं माने और मनमानी करते रहे.
पूर्व में परिवहन विभाग ने जनपद के व्यवसायिक चालकों को प्रशिक्षण देकर मास्क पहनने की उपयोगिता, वाहन को सैनिटाइजर करने सहित सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताया और विगत एक सप्ताह में 600 से अधिक वाहन चालकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, लेकिन विभिन्न माध्यमों से ओवर लोडिंग की शिकायत लगातार बढ़ती जा रही हैं.
पढ़े- हरदा के बयान पर CM त्रिवेंद्र की चुटकी, कहा- बुढ़ापे में हरीश रावत का दिल बड़ा हो गया
उप जिलाधिकारी और संभागीय परिवहन अधिकारी ने रुद्रप्रयाग बाजार, कोटेश्वर, जवाडी बाईपास और तिलवाड़ा क्षेत्र में वाहनों की सघन जांच की. चेकिंग के दौरान विभिन्न अभियोगों में 15 वाहनों के चालान काटे गए. संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने बताया कि जुलाई महीने में अब तक विभिन्न अभियोगों में कुल 155 चालान किए गए हैं और 48 लाइसेंस निलंबित किए गए हैं उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर आगे भी वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी.