रुद्रप्रयागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए केदारनाथ समेत चारों धामों में कूड़ा फैलने व तीर्थ स्थलों के गंदा होने पर चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि इस तरह के काम से श्रद्धालु दुखी हो रहे हैं. पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं से हमारे धार्मिक स्थलों को गंदा होने से बचाने की अपील की थी. वहीं, अब पीएम मोदी की अपील पर सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों के साथ पर्यटकों व पुरोहित समाज ने केदारनाथ धाम में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया है.
चारधाम आने वाले यात्री ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को बढ़ावा देते नजर आ रहे हैं. पर्यटक स्वेच्छा से केदारपुरी में सफाई अभियान चला रहे हैं. उत्तराखड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर साफ-सफाई के कुछ वीडियो साझा किए हैं. वीडियो में केदारनाथ यात्रा पर आया श्रद्धालु कह रहा है कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम से प्रेरित होकर केदारनाथ में सफाई अभियान चला रहे हैं और भविष्य में गंदगी ना फैले इसकी प्रतिज्ञा लेते हैं.
एक अन्य ट्वीट किए गए वीडियो में पुरोहित और कुछ अन्य गैर सरकारी संस्थाओं से जुड़े सदस्य भी धाम में सफाई करते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि अब केदारनाथ यात्रा तक स्वच्छता अभियान लगातार चलता रहेगा. साथ ही वह सभी यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से कूड़ा कचरा डस्टबिन में डालने की अपील भी कर रहे हैं.
-
प्रधानमंत्री जी द्वारा दिया गया "तीर्थ सेवा के बिना तीर्थ यात्रा भी अधूरी है" का मन्त्र हम सभी को अपनी जीवन शैली में निहित कर दूसरों को भी इसके प्रति प्रेरित करने का संकल्प लेना चाहिए। आपकी यात्रा मंगलमय हो एवं तन मन और पर्यावरण सभी की शुद्धि का मार्ग प्रशस्त करे। pic.twitter.com/0hl04XfGdZ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रधानमंत्री जी द्वारा दिया गया "तीर्थ सेवा के बिना तीर्थ यात्रा भी अधूरी है" का मन्त्र हम सभी को अपनी जीवन शैली में निहित कर दूसरों को भी इसके प्रति प्रेरित करने का संकल्प लेना चाहिए। आपकी यात्रा मंगलमय हो एवं तन मन और पर्यावरण सभी की शुद्धि का मार्ग प्रशस्त करे। pic.twitter.com/0hl04XfGdZ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 30, 2022प्रधानमंत्री जी द्वारा दिया गया "तीर्थ सेवा के बिना तीर्थ यात्रा भी अधूरी है" का मन्त्र हम सभी को अपनी जीवन शैली में निहित कर दूसरों को भी इसके प्रति प्रेरित करने का संकल्प लेना चाहिए। आपकी यात्रा मंगलमय हो एवं तन मन और पर्यावरण सभी की शुद्धि का मार्ग प्रशस्त करे। pic.twitter.com/0hl04XfGdZ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 30, 2022
सीएम धामी ने इंग्लैंड से पहुंचीं दीपिका का वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमें दीपिका कह रही हैं कि मैं बाबा के दर्शन के लिए आई हूं. लेकिन मन की बात के जरिए पीएम मोदी ने जो स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित किया है, उससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिली है. यहां सभी सुविधाएं हैं. वहीं, रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि केदारनाथ धाम में कूड़ा कचरा के निस्ताकरण के लिए लगातार कंपनी प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ में गंदगी देखकर दु:खी हुए पीएम मोदी, रुद्रप्रयाग के इन तीनों लोगों की तारीफ