रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मौसम विभाग (Uttarakhand weather) के अनुसार आज पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आई है. लेकिन निचले इलाकों को ठंड में इजाफा हो गया है और लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं. राज्य मौसम विज्ञान केंद्र (Uttarakhand Meteorological Department) के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में आज मौसम करवट बदल सकता है. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हिमपात (Uttarakhand Snowfall Alert) होने की आशंका है.
उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने लगा है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश में वर्षा-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं. पहाड़ों में बादल मंडराने से ठिठुरन बढ़ गई है. पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज पर्वतीय क्षेत्रों में हल्का हिमपात और निचले इलाकों में वर्षा हो सकती है. हालांकि, दिनों-दिन ठंड में हो रहा इजाफा हो रहा है. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में हल्के हिमपात के दो से तीन दौर हो चुके हैं.
पढ़ें-अजय भट्ट ने दी खुशखबरी, जमरानी बांध परियोजना पर जल्द लगेगी वित्त मंत्रालय की आखिरी मुहर
जिससे प्रदेश में ठंड में भी इजाफा हो रहा है. रविवार को ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहा. जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में देर शाम आंशिक बादल छा गए. राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में आज मौसम करवट बदल सकता है. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हिमपात होने की आशंका है. शेष पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है. मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, ज्यादातर शहरों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.