रुद्रप्रयागः जिले से सटे खुरड़ क्षेत्र के जज कोर्ट में तीन कबूतर मृत मिले हैं. इससे इलाके के लोगों में बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ गई है. उधर, पशुपालन विभाग ने इन बातों को नकारते हुए मृत कबूतरों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, बेला-खुरड़ निवासी एडवोकेट प्यार सिंह नेगी ने मृत कबूतरों की सूचना संबंधित विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इससे पहले भी अगस्त्यमुनि क्षेत्र के विजयनगर कस्बे में भी मृत कबूतरों के मिलने की सूचना मिली थी.
पढ़ेंः DNA सैंपल के लिए तीसरी बार भी कोर्ट नहीं पहुंचे MLA महेश नेगी, 27 फरवरी तक मिली राहत
उधर रिपोर्ट आने तक इस बात का संशय बना है कि कहीं कबूतरों की मौत का कारण बर्ड फ्लू तो नहीं है. हालांकि अभी तक पशुपालन विभाग द्वारा भेजे गए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है.