रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार को राहत भरी खबर आई है. जिले के तीन संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली.
दरअसल, कुछ दिन पहले रुद्रप्रयाग जिले के कोटेश्वर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में तीन मरीज भर्ती किये गये थे. स्वास्थ्य विभाग ने तीनों मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण का अंदेशा होने पर तीनों की जांच के लिए सैम्पल हल्द्वानी लैब भेजे थे.
पढ़ें: कोरोना से 'जंग' में गन्ना चीनी विकास बोर्ड ने दिया योगदान, 11 लाख रुपए सीएम राहत कोष में किये जमा
इन मरीजों में एक 69 वर्षीय पुरुष, 62 वर्षीय महिला के साथ एक 19 वर्षीय युवती शामिल थी. वहीं, मरीजों को अभी कुछ दिन आइसोलेशन वार्ड में ही रखा जाएगा.
वहीं, लोगों को स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए जागरुक भी किया जा रहा है. बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को गढ़वाल मंडल विकास निगम रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, जखोली और गुप्तकाशी में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. वहीं, गांव में पहुंचे लोगों को अपने घरों में ही रखने को कहा गया है.