ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार - रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्रवाई

गैस सिलेंडर चोरी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, कोर्ट में पेशी के बाद दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया. जबकि एक आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

सिलेंडर चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
सिलेंडर चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 7:52 PM IST

रुद्रप्रयाग: रसोई गैस सिलेंडर चोरी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें रसोई गैस वितरण वाहन से दस सिलेंडर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. जबकि जीआईसी जवाड़ी एवं आवासीय भवन से हुई गैस सिलेंडर चोरी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, कोर्ट में पेश करने के बाद दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया, जबकि एक अन्य आरोपी को पुलिस रिमांड में भेजा गया है.

rudraprayag
गैस सिलेंडर चोरी मामले आरोपी गिरफ्तार

3 फरवरी को धनपुर पट्टी के बीरों गांव निवासी दीपक राणा ने रसोई गैस वितरण वाहन से दस सिलेंडर चोरी होने की कोतवाली में तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर धारा 379 में मुकदमा दर्ज करते हुए उप निरीक्षक दिनेश सती को विवेचना सौंपी गई. पुलिस ने मामले में आरोपी अंशुल कांबोज और दीपक कुमार को चोरी किए सिलेंडर सहित गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी खुर्रमपुर थाना बेहट, जिला सहारनपुर, यूपी के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: 280 स्कूलों और मदरसों में शुरू होंगी स्मार्ट क्लासेज, ये है तैयारी

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी रसोई गैस सिलेंडर वितरण का काम करते हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. दूसरी तरफ पुलिस ने बीते वर्ष दस सितंबर को जीआईसी जवाड़ी और निकट आवासीय भवन से हुई गैस सिलेंडर एवं अन्य सामान की चोरी मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है.

मामले में पुलिस ने आरोपी उमेद सिंह भंडारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी कंडारा, तहसील कर्णप्रयाग, चमोली का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद आरोपी को पुलिस रिमांड में भेजा गया. साथ ही उसकी निशानदेही में जवाड़ी बाईपास स्थित वन विभाग के पुराने भवन से चोरी का सामान, रसोई गैस सिलेंडर, स्वेटर, जैकेट, मेजपोश, जूते, लोहे की रोड बरामद की गई है.

रुद्रप्रयाग: रसोई गैस सिलेंडर चोरी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें रसोई गैस वितरण वाहन से दस सिलेंडर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. जबकि जीआईसी जवाड़ी एवं आवासीय भवन से हुई गैस सिलेंडर चोरी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, कोर्ट में पेश करने के बाद दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया, जबकि एक अन्य आरोपी को पुलिस रिमांड में भेजा गया है.

rudraprayag
गैस सिलेंडर चोरी मामले आरोपी गिरफ्तार

3 फरवरी को धनपुर पट्टी के बीरों गांव निवासी दीपक राणा ने रसोई गैस वितरण वाहन से दस सिलेंडर चोरी होने की कोतवाली में तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर धारा 379 में मुकदमा दर्ज करते हुए उप निरीक्षक दिनेश सती को विवेचना सौंपी गई. पुलिस ने मामले में आरोपी अंशुल कांबोज और दीपक कुमार को चोरी किए सिलेंडर सहित गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी खुर्रमपुर थाना बेहट, जिला सहारनपुर, यूपी के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: 280 स्कूलों और मदरसों में शुरू होंगी स्मार्ट क्लासेज, ये है तैयारी

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी रसोई गैस सिलेंडर वितरण का काम करते हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. दूसरी तरफ पुलिस ने बीते वर्ष दस सितंबर को जीआईसी जवाड़ी और निकट आवासीय भवन से हुई गैस सिलेंडर एवं अन्य सामान की चोरी मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है.

मामले में पुलिस ने आरोपी उमेद सिंह भंडारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी कंडारा, तहसील कर्णप्रयाग, चमोली का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद आरोपी को पुलिस रिमांड में भेजा गया. साथ ही उसकी निशानदेही में जवाड़ी बाईपास स्थित वन विभाग के पुराने भवन से चोरी का सामान, रसोई गैस सिलेंडर, स्वेटर, जैकेट, मेजपोश, जूते, लोहे की रोड बरामद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.