रुद्रप्रयाग: कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के 36वें दिन प्रदेश सरकार ने केंद्र के निर्देशानुसार अगस्त्यमुनि में बाजार खोलने की अनुमति दे दी है. यहां बाजार तो खुले, मगर रौनक पूरी तरह से गायब थी. इस दौरान सार्वजनिक वाहनों के न चलने से ग्रामीण क्षेत्रों से जनता बाजार नहीं आ पा रही है. 26 अप्रैल से सरकार ने सैलून, होटल एवं शराब की दुकानों के अलावा अन्य सभी दुकानों को भी खोलने की छूट दी है.
बता दें कि पिछले दिनों गृह मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार सैलून, होटल एवं शराब की दुकानों के अलावा अन्य सभी दुकानों को भी खोलने की छूट दी है. लेकिन सार्वजनिक वाहनों के न चलने से बाजारों में ग्राहकों की कमी नजर आई.
पढ़ें: DGP रतूड़ी ने क्यों लगाई पंजाब के SI हरजीत की नेम प्लेट, जानिए ये खबर
व्यापारियों का कहना था कि जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है. जिसे देखते हुए सरकार ने सभी दुकानें खोलने का निर्णय लिया. मगर माल की न तो सप्लाई हो पा रही है और ना ही ग्राहकों की आमद. जिससे व्यापारियों को फायदा नहीं मिल पा रहा है. एक माह से बन्द बाजार के खुलने से थोड़ी राहत जरूर मिली है. इसी बहाने दुकानों को खोलकर साफ सफाई भी हो गई.