ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड और केदारनाथ यात्रा खोलने पर पुरोहितों का धरना, अधिकारों के हनन का आरोप - Pilgrim priests opposed the Kedarnath yatra

देवस्थानम बोर्ड के फैसले और केदारनाथ यात्रा खोलने के विरोध में केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित ने मंदिर प्रांगण में बारिश के दौरान धरना शुरू कर दिया है.

rudraprayag
देवस्थानम बोर्ड और केदारनाथ यात्रा खोलने के विरोध में धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहित
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 2:18 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 5:50 PM IST

रुद्रप्रयाग: सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड के फैसले को लेकर और कोरोना वायरस के बीच केदारनाथ यात्रा खोलने के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का धरना जारी है. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि सरकार उनके हक-हकूकों के साथ छेड़छाड़ और अधिकारों का हनन कर रही है. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

देवस्थानम बोर्ड और केदारनाथ यात्रा खोलने के विरोध में धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहित

दरअसल, केदारनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि हजारों सालों से तीर्थ पुरोहित सनातन धर्म को बचाने के लिए कार्य कर रहे है. कोरोना वायरस के बीच यात्रा नहीं होनी चाहिए. ऐसे में कोई अगर धाम में बीमारी आती है तो इसके बुरे परिणाम निकलेंगे. इस बीच तीर्थ पुरोहित उनके भवनों के साथ हो रही छेड़छाड़ का भी विरोध कर रहे हैं.

इसे लेकर तीर्थ पुरोहित बारिश के बीच धरने में डटे हुये हैं. तीर्थ पुरोहित मंदिर प्रागंण में धरना दे रहे हैं. तीर्थ पुरोहितों का यह धरना पिछले एक सप्ताह से चल रहा है. इस बीच तीर्थ पुरोहित केदारनाथ धाम में रैली भी निकाल रहे हैं.

पढ़ें- पुण्यतिथि विशेष : शिक्षा के विकास और प्रसार के लिए समर्पित थे तिलक

वहीं केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित उमेश पोस्ती का कहना है कि केदारनाथ धाम के हक-हकूकों के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिये. तीर्थ पुरोहितों को विश्वास में लेकर कार्य होने चाहिये. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यात्रा बड़े खतरे को न्योता देगी, जो काफी चिंताजनक है.

रुद्रप्रयाग: सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड के फैसले को लेकर और कोरोना वायरस के बीच केदारनाथ यात्रा खोलने के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का धरना जारी है. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि सरकार उनके हक-हकूकों के साथ छेड़छाड़ और अधिकारों का हनन कर रही है. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

देवस्थानम बोर्ड और केदारनाथ यात्रा खोलने के विरोध में धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहित

दरअसल, केदारनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि हजारों सालों से तीर्थ पुरोहित सनातन धर्म को बचाने के लिए कार्य कर रहे है. कोरोना वायरस के बीच यात्रा नहीं होनी चाहिए. ऐसे में कोई अगर धाम में बीमारी आती है तो इसके बुरे परिणाम निकलेंगे. इस बीच तीर्थ पुरोहित उनके भवनों के साथ हो रही छेड़छाड़ का भी विरोध कर रहे हैं.

इसे लेकर तीर्थ पुरोहित बारिश के बीच धरने में डटे हुये हैं. तीर्थ पुरोहित मंदिर प्रागंण में धरना दे रहे हैं. तीर्थ पुरोहितों का यह धरना पिछले एक सप्ताह से चल रहा है. इस बीच तीर्थ पुरोहित केदारनाथ धाम में रैली भी निकाल रहे हैं.

पढ़ें- पुण्यतिथि विशेष : शिक्षा के विकास और प्रसार के लिए समर्पित थे तिलक

वहीं केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित उमेश पोस्ती का कहना है कि केदारनाथ धाम के हक-हकूकों के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिये. तीर्थ पुरोहितों को विश्वास में लेकर कार्य होने चाहिये. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यात्रा बड़े खतरे को न्योता देगी, जो काफी चिंताजनक है.

Last Updated : Aug 1, 2020, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.