रुद्रप्रयागः पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने थाना गुप्तकाशी और सोनप्रयाग का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय और बैरक की साफ सफाई का जायजा लिया. साथ ही कार्यालय अभिलेख और समस्त राजकीय संपत्तियों का बारीकी से जांच की. वहीं, उन्होंने सलामी गार्द में नियुक्त कार्मिकों को कैश रिवार्ड देने की घोषणा की. साथ ही आपदा प्रबंधन उपकरणों के बारे में प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर गुरुवार को गुप्तकाशी थाना पहुंचे. जहां पर उन्होंने थानाध्यक्ष को थाना परिसर के चारों ओर बाउंड्री वॉल बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा. साथ ही समय-समय पर शस्त्रों की हैंडलिंग और साफ सफाई करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ाः डेढ़ किलो चरस के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि थाना भवन और परिसर नया है, ऐसे में साफ सफाई की जिम्मेदारी सभी कार्मिकों की है. साथ ही एसडीआरएफ के सहयोग से थाना कार्मिकों को आपदा प्रबंधन उपकरणों के बारे में प्रशिक्षण देने को कहा.
वहीं, सोनप्रयाग में एसपी भुल्लर ने थाने को आवंटित शस्त्रों की सफाई व्यवस्था चेक की. इस दौरान उन्होंने प्रभारी थानाध्यक्ष और उपनिरीक्षकों को नियमित रूप से मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए जाने व अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने को कहा.