रुद्रप्रयागः पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने थाना ऊखीमठ का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने में तैनात कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं, उन्होंने ग्राम प्रहरियों से संवाद स्थापित कर आपराधिक घटनाओं की जानकारी थाने में देने को कहा. उधर, पुलिस उप निरीक्षक (SI) को गाली-गलौज करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने ऊखीमठ में थाना भवन, कार्यालय, थाने को आवंटित सरकारी संपति का आकस्मिक निरीक्षण किया. साथ ही जवानों की बीट बुक का निरीक्षण करते हुए संबंधित बीट में की गई कार्रवाई की जानकारी ली. सभी कार्मिकों को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से खुद का बचाव करते हुए अपने कर्तव्यों का अच्छे से निर्वहन करने को भी कहा.
ये भी पढ़ेंः मायके के लिए निकली विवाहिता एक सप्ताह से लापता, FIR दर्ज
ऊखीमठ के ग्राम प्रहरियों से अपने गांव से संबंधित सूचनाओं, अपराधिक घटनाओं या अन्य किसी भी प्रकार की सूचनाओं को थाना प्रभारी को देने को कहा. कोरोना संक्रमण को लेकर गांवों से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के निर्देश भी दिए.
पुलिस उपनिरीक्षक को गाली-गलौज करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
अगस्त्यमुनि थाने में तैनात उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार को फोन पर गाली-गलौज करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. गौर हो कि बीती 21 मई को किसी व्यक्ति ने उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार को फोन पर गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी थी.
आरोपी का नाम
- लक्ष्मी लाल पुत्र कुंवर लाल. निवासी- ग्राम ल्वारा, पोस्ट अंद्रवाणी, थाना गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग.
वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्य में बाधा डालने पर थाना अगस्त्यमुनि में मुकदमा दर्ज किया. साथ ही टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.