रुद्रप्रयाग/उत्तरकाशी: पहाड़ों में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल दी है. मौसम विभाग ने भी हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की है. मंगलवार सुबह से ही पहाड़ों में मौसम खराब बना हुआ है. मौसम खराब होने के कारण ठंड भी अधिक बढ़ गई है. रुद्रप्रयाग शहर में सुबह और शाम के समय धुंध छाई हुई है, जिस कारण ठंड अत्यधिक बढ़ गई है.
केदारनाथ धाम में विगत कुछ दिनों से मौसम खराब बना हुआ है. हालांकि बीते एक सप्ताह से धाम में बर्फबारी भी नहीं हुई है. धाम में फिलहाल पुनर्निर्माण कार्य जारी है. धाम में 500 से अधिक मजदूर कार्य करने में जुटे हुए हैं. धाम में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है. अब धाम में बर्फबारी होने की अधिक संभावनाएं हैं. यदि बर्फबारी ज्यादा होती है तो मजदूर वापस लौट आएंगे, जिससे धाम में चल रहे कार्य भी बंद हो जाएंगे.
वहीं दूसरी ओर निचले क्षेत्रों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मंगलवार सुबह से ही मौसम भी खराब बना हुआ है. निचले क्षेत्रों में भी ठंड अत्यधिक पड़ रही है. रुद्रप्रयाग में सुबह के समय धुंध के कारण ठंड अत्यधिक है. बाजार भी देरी से खुल रहे हैं. इसके अलावा तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, जखोली, मयाली, ऊखीमठ सहित जिले के अन्य मुख्य बाजारों में भी सुबह के समय ठंड अत्यधिक होने पर प्रतिष्ठान देरी से खुल रहे हैं.
तुंगनाथ में बर्फबारी: मंगलवार को दोपहर बाद हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का आगाज और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट महसूस होने लगी है. मौसम विभाग की भविष्य वाणी सच साबित हुई तो आगामी 15 दिसम्बर तक सीमांत गांव त्रियुगीनाराण, गौरीकुंड, चैमासी, चिलौंड, गौंडार, रांसी, देवरियातात, चोपता, दुगलबिट्टा, मोहनखाल, कार्तिक स्वामी, घिमतोली का सम्पूर्ण भूभाग बर्फबारी से आच्छादित हो सकता है. उधर तुंगनाथ घाटी में बर्फबारी जारी है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, बर्फबारी के साथ बारिश की आशंका, बढ़ेगी ठंड
गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में बर्फबारी: उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दोपहर बाद हुई बर्फबारी ने ठंडक बढ़ा दी है. मंगलवार को दोपहर बाद निचले इलाकों में हल्की बारिश तो वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ. जिस कारण निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है. मौसम के करवट बदलते गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित आसपास की पहाड़ियां बर्फबारी से ढकनी शुरू हो गई है.
ग्रामीणों ने उठाया बर्फबारी का लुत्फ: बात दें कि विगत कई दिनों से खिली चटक धूप के बीच मंगलवार को सुबह से ही मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी थी. जिसके चलते मंगलवार दोपहर बाद जिले के तमाम क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई. जबकि गंगोत्री धाम में दोपहर बाद हल्की बारिश के साथ जमकर बर्फबारी हुई. यमुनोत्री धाम सहित खरसाली गांव में करीब 4 बजे बर्फबारी शुरू हो गई थी. जहां ग्रामीणों ने बर्फबारी का लुत्फ उठाया. तापमान में आई इस भारी गिरावट के साथ ही पूरे जनपद में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है.