रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा की तैयारियां तेजी के साथ शुरू हो गई है. इनदिनों पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है. 25 मजदूरों को बर्फ हटाने के काम में लगाया गया है. केदारनाथ से रामबाड़ा तक करीब सात किमी पैदल मार्ग पर बर्फ जमी हुई है. इस बर्फ को काटकर रास्ता तैयार किया जा रहा है. जल्द से जल्द रास्ता खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि समय पर केदारनाथ में सभी आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके.
बता दें कि बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल की सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे. ऐसे में प्रशासन स्तर पर यात्रा तैयारियों को लेकर हलचल तेज हो गई हैं. बीते साल केदारनाथ यात्रा में काफी अव्यवस्थाओं का सामना यात्रियों को करना पड़ा था. जिससे सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी. लिहाजा, पिछली गलतियों से सबक लेकर अधिकारी और कर्मचारी अभी से ही यात्रा की तैयारियों में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ेंः 25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 22 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा
इस बार केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के दावे किए जा रहे हैं. इसको लेकर रामबाड़ा से केदारनाथ धाम तक बर्फ हटाने का कार्य शुरू हो चुका है. इस बर्फ को यात्रा से पहले किसी भी हालत में हटा दिया जाएगा, जिससे देश-विदेश से केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी तरह से असुविधा का सामना न करना पड़े.
डीडीएमए गुप्तकाशी के अधिशासी अभियंता प्रवीन कर्णवाल ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग के 7 किमी पर बर्फ पड़ी है. मार्ग कई स्थानों पर बर्फ की मोटी चादर से ढका हुआ है. ऐसे में दोनों ओर से बर्फ को काटकर रास्ता तैयार किया जा रहा है. फिलहाल, 25 मजदूरों को बर्फ हटाने में जुटे हैं. जल्द से जल्द बर्फ को साफ करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे केदारनाथ धाम समेत पैदल यात्रा पड़ाव में समय से व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा हुई महंगी, किराए में 5 फीसदी की बढ़ोतरी