ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू, पैदल मार्ग से हटाई बर्फ - Chardham Yatra Preparation News

केदारनाथ यात्रा शुरू करने के लिये प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पहले चरण में केदारनाथ गौरीकुंड पैदल मार्ग से ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार किया गया. अब केदारनाथ धाम तक पैदल और घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू हो गई है.

kedarnath dham
केदारनाथ धाम
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 9:44 AM IST

रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड-केदारनाथ से बर्फ को हटाकर पैदल मार्ग आवाजाही लायक बना दिया गया है. इसके साथ ही अब केदारनाथ में मौसम साफ होने पर पिछले कुछ महीनों से बंद चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू होने वाले हैं. केदारनाथ में अब कम ही बर्फ है. कुछ स्थानों पर ही बर्फ जमी हुई है. ऐसे में अब प्रशासन को छह मई से शुरू हो रही यात्रा तैयारियों को समय पर पूर्ण करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

छह मई से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हो रही है. केदारनाथ यात्रा शुरू करने के लिये प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पहले चरण में केदारनाथ गौरीकुंड पैदल मार्ग से ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार किया गया. अब केदारनाथ धाम तक पैदल और घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू हो गई है. द्वितीय चरण में अब धाम में पेयजल, संचार और विद्युत आपूर्ति सुचारू की जायेगी. इसके लिये विभिन्न विभागों की टीमों का केदारनाथ पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हुआ हो गया है.

केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू.

पढ़ें-ताइक्वांडो में बागेश्वर की विशाखा साह ने जीता कांस्य पदक, पहले गोल्ड कर चुकी हैं अपने नाम

केदारनाथ धाम में अब कम ही बर्फ जमी है. मंदिर परिसर से बर्फ अब साफ हो गई है. कुछेक स्थानों पर धाम में मात्र एक से दो फीट तक बर्फ जमी है. गर्मी शुरू होते ही धाम से भी बर्फ पिघलने लग गई है. हालांकि धाम में अभी भी मौसम खराब होने पर बर्फबारी व बारिश हो रही है. यदि धाम में अब मौसम साफ ही रहता है तो नवंबर बंद हुये द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू हो जाएंगे. रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि यात्रा तैयारियां शुरू हो गई हैं. हाईवे का भी निरीक्षण किया गया है. यात्रियों के लिये पर्यटक पुलिस चैकी बनाई जा रही हैं.

रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड-केदारनाथ से बर्फ को हटाकर पैदल मार्ग आवाजाही लायक बना दिया गया है. इसके साथ ही अब केदारनाथ में मौसम साफ होने पर पिछले कुछ महीनों से बंद चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू होने वाले हैं. केदारनाथ में अब कम ही बर्फ है. कुछ स्थानों पर ही बर्फ जमी हुई है. ऐसे में अब प्रशासन को छह मई से शुरू हो रही यात्रा तैयारियों को समय पर पूर्ण करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

छह मई से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हो रही है. केदारनाथ यात्रा शुरू करने के लिये प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पहले चरण में केदारनाथ गौरीकुंड पैदल मार्ग से ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार किया गया. अब केदारनाथ धाम तक पैदल और घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू हो गई है. द्वितीय चरण में अब धाम में पेयजल, संचार और विद्युत आपूर्ति सुचारू की जायेगी. इसके लिये विभिन्न विभागों की टीमों का केदारनाथ पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हुआ हो गया है.

केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू.

पढ़ें-ताइक्वांडो में बागेश्वर की विशाखा साह ने जीता कांस्य पदक, पहले गोल्ड कर चुकी हैं अपने नाम

केदारनाथ धाम में अब कम ही बर्फ जमी है. मंदिर परिसर से बर्फ अब साफ हो गई है. कुछेक स्थानों पर धाम में मात्र एक से दो फीट तक बर्फ जमी है. गर्मी शुरू होते ही धाम से भी बर्फ पिघलने लग गई है. हालांकि धाम में अभी भी मौसम खराब होने पर बर्फबारी व बारिश हो रही है. यदि धाम में अब मौसम साफ ही रहता है तो नवंबर बंद हुये द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू हो जाएंगे. रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि यात्रा तैयारियां शुरू हो गई हैं. हाईवे का भी निरीक्षण किया गया है. यात्रियों के लिये पर्यटक पुलिस चैकी बनाई जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.